20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा सदन में सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, अपने कामों की जमकर की तारीफ

विधानसभा सदन में सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, अपने कामों की जमकर की तारीफ

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Dec 20, 2018

cm yogi

विधानसभा सदन में अचानक सीएम योगी ने कर दिया बड़ा ऐलान, किसानों-गरीबों के लिए बड़ी खबर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा सदन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार को प्रदेश में पौने दो वर्ष पूरे हुए है, इन वर्षों में हमने समाज के विकास के हर उस तबके तक पहुंचाने का काम किया है जिनको हमेशा उपेक्षित किया गया था। आम आदमी स्वस्थ हो साथ ही सबके पास अपना शौचालय हो इसके लिए हमने काम किया। उन्होंने कहा कि आज गरीबों के पास अपने घर है। सीएम .योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों से सीधा गेंहू और धान खरीदा। 44 हज़ार करोड़ का गन्ना किसानों का भुगतान किया गया। सीएम योगी ने कहा कि हमने किसानों का रजिस्ट्रेशन कराया जिससे सीधे पैसा उनके पास जा रहा है। अपने कामों की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 3 हज़ार क्रय केंद्र सरकार द्वारा खोले गए है। 5500 करोड़ के सॉफ्ट लोन की भी व्यवस्था हमने की है। हमने कृषि कुंभ किया जिससे किसानों को कई चीजें सीखने को मिली है ,मक्के का समर्थन मूल्य हमने दिया है। सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पुरानी सरकारों ने आलू के लिए सिर्फ साजिश करने का काम किया है, तभी आलू रोडों पर फेंका गया ।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सरकार ने संभव प्रयास किया है। पहली बार ऐसा होगा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जल, थल और नभ की सुविधा उपलब्ध होगी। अक्षयवट और सरस्वती कूप कर दर्शन भी पहली बार होगा। दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन का प्रचार भी उसी के अनुरूप करें। उन्होंने कहा कि प्रयास है कि वहां आने वालों को 'नये भारत और नये कुंभ' का अहसास हो। श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसके लिए आधुनिकतम तकनीक की मदद ली गयी है।