27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधान परिषद में सपा सदस्यों से सीएम योगी ने कहा- धीरे-धीरे सबको डोज देता रहूंगा, ज्यादा गर्मी दिखाने की जरूरत नहीं

गुरुवार को विधान परिषद (Vidhan Parishad) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) व विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Feb 25, 2021

Yogi Adityanath

Yogi Adityanath

लखनऊ. गुरुवार को विधान परिषद (Vidhan Parishad) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) व विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। गरमागर्मी इतनी बढ़ गई कि सीएम को उन्हें अनुशासन में रहने की बात तक कहनी पड़ गई। सीएम योगी किसानों को लेकर सदन को संबोधित कर रहे थे कि इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सदस्य शोर मचाने लगे। इसपर सीएम योगी नाराज हुए और उन्होंने पहले मुस्कुरा कर सभी से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की। न मानने पर सीएम ने बातों बातों में माहौल गर्मा दिया।

ये भी पढ़ें- 'तांडव' मामले में Amazon India हेड की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इनकार

मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता ज्यादा गर्मी ना दिखाएं, जो जिस भाषा को समझता है, उन्हें उसी भाषा में समझाया जाता है। मैं जानता हूं कि आप किस प्रकार की भाषा व किस प्रकार की बात सुनते हैं। उसी प्रकार का डोज भी मैं समय-समय पर देता हूं। उन्होंने सभी को कहा कि यह उच्च सदन है। आप सदन में पहले अपना आचरण सुधारें। आप बोलते हैं, तो सुनने की आदत भी डालें। मैं सबके पेट का दर्द दूर कर दूंगा।

ये भी पढ़ें- तीन स्कूलों में मिले 19 कोरोना पॉजिटिव, मार्च 2020 जैसी सख्ती के निर्देश जारी

मर्यादा का पालन कीजिएः सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐसे तेवर से समाजवादी पार्टी के विधान परिषद में सदस्य आक्रोशित हो उठे। वह लोग हंगामा करने लगे। उन्होंने मुख्यमंत्री के भाषण में इस्तेमाल किए गए शब्दों पर आपत्ति जताई। सीएम ने कहा कि यहां पर किसी को भी गर्मी दिखाने की जरूरत नहीं है। यह उच्च सदन है, इसकी मर्यादा का पालन कीजिए और पालन करना सीखिए। मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद भी विधान परिषद में विपक्ष का हंगामा नहीं रुका।