अगस्त महीने के आगामी 15 दिनों में 9 दिन के लिए बिजली की कटौती नहीं की जाएगी। यूपी में निर्बाध बिजली के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन ने प्रदेश के सभी डिस्कॉम को निर्देश जारी किए हैं। उनके द्वारा पूर्वांचल, मध्यांचल, पश्चिमांचल और केस्को को निर्देशित किया गया है।
इन विशेष दिनों के लिए जारी हुआ आदेश
उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे दिन बिजली सप्लाई दी जाएगी। इसके अलावा, 19 अगस्त को रक्षाबंधन, जन्माष्टमी को लेकर 26-27 अगस्त को बिजली कटौती नहीं की जाएगी। इसके साथ ही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को लगातार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देशित किया गया है।