
CM Yogi Order
CM Yogi Order: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और कृष्ण जन्माष्टमी समेत यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दिन 24 घंटे बिजली की सप्लाई दी जाएगी। साथ ही, निर्देश में कहा गया है कि इन विशेष दिनों पर बिजली एक मिनट के लिए भी कटनी नहीं चाहिए।
अगस्त महीने के आगामी 15 दिनों में 9 दिन के लिए बिजली की कटौती नहीं की जाएगी। यूपी में निर्बाध बिजली के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन ने प्रदेश के सभी डिस्कॉम को निर्देश जारी किए हैं। उनके द्वारा पूर्वांचल, मध्यांचल, पश्चिमांचल और केस्को को निर्देशित किया गया है।
उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे दिन बिजली सप्लाई दी जाएगी। इसके अलावा, 19 अगस्त को रक्षाबंधन, जन्माष्टमी को लेकर 26-27 अगस्त को बिजली कटौती नहीं की जाएगी। इसके साथ ही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को लगातार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देशित किया गया है।
Updated on:
13 Aug 2024 05:08 pm
Published on:
13 Aug 2024 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
