
free ration vitran Yojana update उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित मुफ्त राशन योजना के तहत लाभार्थियों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ जरूरतमंद जनता को इस योजना के तहत लाभ पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुफ्त राशन योजना को लेकर काफी गंभीर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिम्मेदार अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उत्तर प्रदेश में जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जाने वाली राशन योजना को सुचारू रूप से जारी रखा जाए वह एक नियमित अंतराल पर इसकी समीक्षा की जाए। किसी भी परिस्थितियों में इस योजना में किसी तरह की गड़बड़ी या हीला हवाली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसके बाद अब अधिकारी योजना की समीक्षा कर रहे हैं जिसम यह बात निकल के सामने आई है कि उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने अपात्र कार्ड धारक भी है जो जानकारियों को छिपा कर योजना का लाभ उठा रहे हैं। विभाग अब इन कार्ड धारकों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की योजना बना रहा है।
केन्द्र सरकारी चला रही है योजना
बताते चलें केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों को भरण पोषण के लिए मुफ्त राशन की सुविधा देती है। पिछले लंबे समय से यह योजना केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही वहीं विधानसभा चुनाव 2022 से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तर प्रदेश की जनता के लिए इस सुविधा को शुरू किया था। विधानसभा चुनाव 2022 के बाद भी इस व्यवस्था को जारी रखा गया है। 3 महीने तक उत्तर प्रदेश सरकार भी जनता को राशन उपलब्ध कराएगी। राशन वितरण योजना के तहत दाल नमक और खाद्य तेल भी जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही अंत्योदय कार्ड धारकों को चीनी भी मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही है।
हो रही है समीक्षा
पिछले दिनों की समीक्षा में यह बात निकल के सामने आई थी कि बड़ी संख्या में अपात्र लोग भी कार्ड बनवा कर इस योजना का दुरुपयोग कर रहे हैं। ऐसे में विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि जिन कार्डों पर राशन का वितरण किया जा रहा है का सत्यापन कर लिया जाए वहीं यह निर्धारित कर लिया जाए कि कहीं अपात्र व्यक्ति भी इस योजना का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है। ऐसे में यह संभावना है कि आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में गलत तरीके से बने राशन कार्ड को निरस्त किया जा सकता है।
Updated on:
02 May 2022 09:32 am
Published on:
02 May 2022 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
