
CM Yogi with Olympic Players
CM Yogi ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में पेरिस ओलिंपिक और पैरालंपिक खेल के प्रतिभागियों को सम्मानित किया। सीएम योगी ने प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया। इसके साथ-साथ सीएम योगी ने सभी प्रतिभागियों को प्रतीकात्मक चेक भी प्रदान किया।
कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि हम सब जानते है कि देश में खेल का जो माहौल बना है उस खेल के माहौल के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्ष के अंदर जो नियोजित प्रयास हुए हैं उसका परिणाम हम सभी को देखने को मिल रहा है। सीएम योगी ने आगे कहा कि पुरे देश के अंदर एक वातावरण देखने को मिल रहा है।
पीएम मोदी ने खेल इंडिया से इसकी शुरुआत की था। इसके बाद फिट इंडिया मूवमेंट, सांसद खेल कूद प्रतियोगिता और अब तो शहर हो या गांव या विश्वविद्यालयों के स्तर पर लीग प्रतियोगिताएं प्रारंभ हो चुकी है। जबसे ग्रामीण खेलों के लीग प्रारम्भ हुए हैं इसमें अलग-अलग क्षेत्र के अलग अलग खेलों के लिए एक प्लेटफार्म प्राप्त हो रहा है और खिलाडियों को आगे बढ़ने का अवसर भी मिल रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि स्मार्टफोन से जितना दूरी बना लेंगे उतना बेहतर होगा। हम आज भी समय का सही प्रबंधन करना नहीं सिख पाए हैं। स्मार्टफोन का ज्यादा उपयोग से आईसाइट पर भी फर्क पड़ता है और समय भी बर्बाद होता है।
Updated on:
01 Oct 2024 05:48 pm
Published on:
01 Oct 2024 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
