18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई पहुंचे CM योगी, कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई बोले- ‘भगवा पहनने की बजाए मॉडर्न हो जाइए’

CM योगी आदित्यनाथ मुंबई के दौरे पर हैं। महाराष्ट्र के सीनियर कांग्रेस लीडर हुसैन दलवाई ने उनके कपड़ों पर बयान दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Jan 04, 2023

yogi.jpg

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 4 जनवरी को मुंबई दौरे पर हैं। उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों और फिल्म फ्रैटर्निटी के लोगों से मुलाकात करेंगे। उनके इस दौरे पर महाराष्ट्र कांग्रेस पूर्व सांसद हुसैन दलवाई ने तंज कसा है।

जरा मॉडर्न हो जाए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ
हुसैन दलवाई ने कहा कि “योगी आदित्यनाथ को भगवा कपड़े डालकर घूमने की बजाए मॉडर्न हो जाना चाहिए। रोज धर्म-कर्म की बातें करने की बजाए मॉडर्न बने। उद्योग आधुनिकता देख कर आते हैं। उन आधुनिक विचारों को आत्मसात करें।”

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन करते समय डॉक्टरों ने पेट में छोड़ा तौलिया, अल्ट्रासाउंड से चला पता

आगे उन्होंने कहा, “उन्हें पनपने देने के लिए माहौल बनाएं।‘महाराष्ट्र ने उद्योगों के लिए अच्छी सुविधाएं मुहैया करवाई हैं। इसलिए महाराष्ट्र से उद्योग ले जाने की बजाए अपने राज्य में आप नए उद्योगों का निर्माण करें।”

2 वरिष्ठ मंत्रियों के साथ पहुंचे
देश के 9 प्रमुख शहरों में 5 जनवरी से 27 जनवरी के बीच कई वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों को उद्योग जगत से संपर्क के लिए भेजा जा रहा है। इसी दौरान मुंबई में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ खुद अपने 2 वरिष्ठ मंत्रियों राजस्व मंत्री रवींद्र जायसवाल एवं उद्योग मंत्री नंदगोपाल नंदी सहित कई प्रमुख अधिकारियों के साथ पहुंचे हैं।