
CM yogi
लखनऊ. गांवों में तैनात ग्राम प्रहरी (चौकीदारों) के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उनके मानदेय को 1500 से बढ़ाकर 2500 रुपये महीना करने की घोषणा की है। इस मौके पर उन्होंने ग्राम प्रहरियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि चौकीदार चौकन्ना रहें तो चोर भय खाते हैं। ग्राम प्रहरी जैसे ही चौकन्ना होंगे पंचायतें सुरक्षित हो जाएंगी।
इसी के साथ सीएम योगी ने थानों और कार्यालयों में काम करने वाले अंशकालीन सफाईकर्मियों की राशि को भी दोगुनी करने का एलान किया। लोकभवन में आयोजित ग्राम प्रहरी सम्मेलन में सीएम योगी ने कहा कि पहले उन्हें चौकीदार शब्द अच्छा नहीं लगता था, जिसके कारण उन्होंने वाराणसी के सम्मेलन में ग्राम चौकीदार का पदनाम बदलकर ग्राम प्रहरी किया था, लेकिन अब चौकीदार शब्द पर उन्हें गर्व होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम मोदी खुद को देश का चौकीदार कहते हैं, उन्हें चौकीदार कहलाने में गर्व का अनुभव होता है।
पीएम मोदी भी लेते हैं रात में बड़े फैसले-
सीएम योगी ने कहा कि चौकीदार का काम रात में अधिक होता है। इसलिए पीएम मोदी ने एक सजग चौकीदार की तरह रात्रि में ही बड़े फैसले लिए हैं। इनमें नोटबंदी, जीएसटी, एयर स्ट्राइक इत्यादि शामिल हैं। ग्राम प्रहरियों से कहा कि आप भी रात में चौकन्ना रहें। गांव वालों की गतिविधियों पर नजर रखें। अवैध शराब का कारोबार, अवैध बूचड़खाने आदि की जानकारी समय से थानों को दें।
ग्राम प्रहरी श्रमयोगी मानधन योजना का लाभ उठाएं-
मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रहरियों से कहा कि वह प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएम-एसवाईएम) योजना का लाभ उठाएं और उसमें प्रतिभाग करें। वहां उपस्थित उच्चाधिकारियों से सीएम ने कहा कि वे प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना से चौकीदारों को जोड़ें। न्यूनतम धनराशि का अंशदान कर चौकीदार 60 साल की उम्र के बाद न्यूनतम तीन हजार रुपये मासिक पेंशन के हकदार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांवों में तैनात 68337 चौकीदारों साइकिल, साफा, कोट, जर्सी, धोती, जूता दिया जाएगा। पीएम स्वास्थ्य बीमा योजना, सीएम आरोग्य योजना आदि योजनाओं से जोड़ने को भी कहा।
Published on:
06 Mar 2019 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
