31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी ने शिक्षकों के लिए किया बड़ा ऐलान, 75 जिलों के लिए कहा यह

अब स्कूलों से शिक्षक गायब नहीं हो पाएंगे। सीएम योगी ने बुधवार को 'प्रेरणा ऐप' व 'प्रेरणा वेब पोर्टल' को लॉन्च कर दिया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Sep 04, 2019

CM yogi

CM yogi

लखनऊ. अब स्कूलों से शिक्षक गायब नहीं हो पाएंगे। सीएम योगी (CM Yogi) ने बुधवार को 'प्रेरणा ऐप' (Prerna App) व 'प्रेरणा वेब पोर्टल' (Prenrna Web Portal) को लॉन्च कर दिया है। बुधवार को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Pratishthan) में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह (Teachers samman samaroh) में सीएम योगी (CM Yogi) ने बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Shiksha Parishad) के स्कूलों के लिए इस ऐप को लान्च किया है। इस ऐप का मकसद स्कूल में शिक्षकों, बच्चों की उपस्थिति से लेकर मिड-डे-मील (Mid Day meal) व अन्य लर्निंग आउटकम की निगरानी रखना है। कार्यक्रम में सीएम योगी ने 49 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से भी नवाजा है। इनमें 49 में से 20 महिला शिक्षकों को सम्मानित किय गया है।

ये भी पढ़ें- मुलायम के ऐलान के तुरंत बाद सरकार में मची खलबली, आजम खां को लेकर जारी किया बड़ा बयान

महिला शिक्षकों का ज्यादा योगदान- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि शिक्षकों को सम्मान देने के लिए मेरिट तय किया गया था। बच्चों के विकास में शिक्षकों का अहम योगदान है। इसमें महिला शिक्षकों का ज्यादा योगदान है। स्कूलों में छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज बेसिक शिक्षा परिषद अच्छी दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसका परिणाम है कि मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद को दीक्षा चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया है। जीवन एक औपचारिकता नहीं है। शिक्षक का समाज के प्रति दायित्व है। बेसिक शिक्षा में खर्चा ज्यादा इनपुट कम है। उन्होंने कहा कि शार्टकट का रास्ता पलायन की तरफ जाता है। परिश्रम और पुरुषार्थ का कोई विकल्प नहीं होता।

ये भी पढ़ें- अब से यूपी में इन सब चीजों पर लग जाएगा बैन, मुख्य सचिव बनते ही आरके तिवारी ने जारी किया आदेश

अगले वर्ष 75 जनपदों के शिक्षकों को सम्मानित करेंगे- योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि विगत ढाई वर्ष के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन हुए हैं। आज हमने शिक्षकों को सम्मानित किया है, हम शिक्षकों के प्रोत्साहन के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इस वर्ष हमने 49 जनपदों के श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया। हमारा प्रयास है कि अगले वर्ष हम सभी 75 जनपदों के शिक्षकों को सम्मानित करें, उससे हमको भी प्रसन्नता होगी। उन्होंने कहा कि हमें स्कूल चलो अभियान को जन-आंदोलन के रूप में विकसित करना होगा और यह हमारी-आपकी सहभागिता से ही संभव होगा। हमको बालक और बालिकाओं के अंदर परिश्रम का भाव पैदा करना होगा और उन्हें मुश्किलों का सामना करना सिखाना होगा। आज बेसिक शिक्षा परिषद उस दिशा में अग्रसर है, जहां वो अपने स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ उन्हें एक स्मार्ट स्कूल के रूप में विकसित कर अपने क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए आमंत्रित कर सकता है।

Story Loader