30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब यूपी पुलिस को हाईटेक बनाएगा इजराइल, सीएम योगी से मिले राजदूत, किया बड़ा ऐलान

उत्तर प्रदेश पुलिस बहुत जल्द इजराइल की तर्ज पर हाईटेक सुविधाओं से लैस होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बारे में कहा कि यूपी पुलिस बल दुनिया के विशालतम सिविल पुलिस बल में से एक है।

2 min read
Google source verification
CM Yogi and Israel Rajdoot

CM Yogi and Israel Rajdoot

उत्तर प्रदेश पुलिस बहुत जल्द इजराइल की तर्ज पर हाईटेक सुविधाओं से लैस होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बारे में कहा कि यूपी पुलिस बल दुनिया के विशालतम सिविल पुलिस बल में से एक है। हम अपने पुलिस बल को आधुनिक बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। इसमें इजराइल हमें सहयोग कर सकता है। फॉरेंसिक लैब्स की स्ट्रेंथनिंग में भी इजराइल हमारा अच्छा सहयोगी बन सकता है। बता दें कि सीएमम योगी ने सोमवार को राजधानी लखनऊ स्थित-5 कालिदास सरकारी आवास पर इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने मुलाकात की। उनके साथ इजराइल का एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल था।

यूपी दोनों देशों के बीच पॉजिटिव भूमिका निभाने को तैयार

इस दौरान रराजदूत ननाओर गिलोन ने कहा कि इजराइल और भारत के बीच मजबूत सामरिक संबंध हैं। यूपी के साथ हम कई क्षेत्रों में अच्छी भूमिका में हैं। निकट भविष्य में इजरायल रक्षा, पुलिस आधुनिकीकरण, कृषि आधुनिकीकरण,किसानों को पानी के बेहतर उपयोग, बुंदेलखंड में पेयजल उपलब्धता और रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का सहयोग करने जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि भारत और इजराइल के द्विपक्षीय संबंध सतत प्रगाढ़ हो रहे हैं। दोनों देशों के बीच 30 वर्ष से मजबूत राजनयिक संबंध रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में अपनी इजराइल यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी। इस दौरे में उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल था। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में भारत-इजराइल के परस्पर संबंध नई ऊंचाइयों को छूआ है। उत्तर प्रदेश दोनों देशों के बीच परस्पर संबंधों की बेहतरी में अपनी पॉजिटिव भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें - 11 वर्ष की नाबालिग ने रो-रोकर बयां किया अपना दर्द, बोली माँ ने डांटकर चुप कराया, पिता ने किया रेप

सब्जी उत्पादन क्षेत्र में नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापना की

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इजराइल के सहयोग से उत्तर प्रदेश के बस्ती और कन्नौज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित हुए थे। दोनों ही अपने उद्देश्यों में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमारी योजना हॉर्टिकल्चर और सब्जी उत्पादन क्षेत्र में नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापना की है। इस कार्य में भी हमें इजराइल से आवश्यक सहयोग प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्थापित हो रहा डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर इजराइल के लिए निवेश के अवसरों से भरा हुआ है। हमारे पास विशाल भूमि है, पर्याप्त मानव संसाधन है। हम रक्षा उत्पादन की इच्छुक निवेशक कंपनियों को सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध करा रहे है। ड्रोन और एंटी ड्रोन तकनीक में इजराइल के पास अच्छा अनुभव है।

यह भी पढ़ें - योगी सरकार का बड़ा एक्शन, 15 साल से नौकरी करने वालों की जाएगी नौकरी, भर्ती करने वाले अफसर भी निशाने पर

मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 करोड़ की जनसंख्या के साथ यहां बड़ा बाजार भी है। प्रदेश में कृषि के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं। इजराइल इस क्षेत्र में अपने प्रस्ताव दे सकता है। राज्य सरकार नई दिल्ली के निकट यमुना इंडस्ट्रियल एक्सप्रेसवे पर मेडिकल डिवाइस पार्क का विकास कर रही है। इजराइल की कंपनियां यहां निवेश के लिए आमंत्रित हैं। इसके अलावा बुंदेलखंड क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल के क्षेत्र में इजराइल के तकनीकी सहयोग से नवीन परियोजना प्रस्तावित है।

Story Loader