31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपातकाल की 50वीं बरसी पर भड़के सीएम योगी, बोले- देश की जनता से माफी मांगे कांग्रेस

CM Yogi on Emergency: आपातकाल की 50वीं बरसी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Jun 25, 2024

CM Yogi Video

लोकसभा में राहुल गांधी के बयान पर सीएम योगी ने दिया करारा जवाब।

CM Yogi on Emergency: आपातकाल की 50वीं बरसी के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को संविधान का गला घोंटने के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह बात आज यानी 25 जून को आपातकाल की 50वीं बरसी के मौके पर अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा।

इस दौरान उन्होंने कहा, “रात के अंधेरे में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने कैसे भारत के लोकतंत्र को नष्ट करने का प्रयास किया गया था। संविधान का गला घोटने के लिए कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।”

‘कांग्रेस में भले ही चेहरे बदल गए, लेकिन चरित्र वही’

मुख्यमंत्री ने कहा, “आज जब हम उस आपातकाल को याद करते हैं तो पाते हैं कि कांग्रेस में भले ही चेहरे बदल गए, लेकिन आज भी चरित्र वही है। यह लोकतंत्र की दुहाई देते हैं, लेकिन ये भारत के बाहर जाकर भारत को और उसके लोकतंत्र को कोसते हैं। भारत की चुनाव प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हैं। भारत के अंदर हर चुनाव की प्रक्रिया में बाधा पैदा कर ईवीएम पर दोषारोपण कर अपनी अकर्मण्यता का परिचय देते हैं।”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “एक तरफ कांग्रेस का तानाशाही क्रूर रवैया जिसने आज से नहीं 1975 में ही नहीं, आजादी के तत्काल बाद संविधान में संशोधन कर धारा 370 जबरन डालकर देश की अखंडता को चुनौती दी। इसके अलावा समय समय पर लोकतंत्र के सभी स्तंभों को कमजोर करने का प्रयास किया गया।”

यह भी पढ़ें: राधारानी के सामने नाक रगड़ें प्रदीप मिश्रा… माफी को लेकर बोले ब्रज के संत

‘कांग्रेस आज भी संविधान को खत्म करने के रास्ते पर चल रही’

मुख्यमंत्री योगी ने विपक्षी गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा, “1975 में जो लोग देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेल गए, आज उनकी नई पीढ़ी कांग्रेस की गोद में बैठी है। कांग्रेस आज भी उसी रास्ते पर चल रही है, संविधान को खत्म करने के रास्ते पर चल रही है। कांग्रेस के जो सहयोगी हैं, वह जनता के नाम पर संविधान की कार्रवाई को बाधित करने का काम कर रहे है।”

Story Loader