Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतिदिन लाखों जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन करा रही योगी सरकार

- यूपी में भूखे नहीं सो रहे श्रमिक, ठेला, रेहड़ी व्यवसाई, दिहाड़ी मजदूर, मिल रहा भरपेट भोजन- योगी सरकार के 416 कम्युनिटी किचन 513730 लोगों को कर चुके फूड पैकेट का वितरण- गैर सरकारी स्वैच्छिक संस्थाओं की ओर से 158 कम्युनिटी किचन भी जरूरतमंदों को करा रहे भोजन  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jun 03, 2021

community kitchen

community kitchen

लखनऊ. कोरोना काल में हजारों लाखों श्रमिकों, ठेला, रेहड़ी व्यवसाई, दिहाड़ी मजदूरों के खाने पीने की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी, लेकिन योगी सरकार इस दौरान इनका सहारा बनी। सभी को निःशुल्क भरपेट भोजन कराया। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के हर जिले में 416 कम्युनिटी किचन की शुरुआत की। इसके माध्यम से फूड पैकेट लोगों तक मुफ्त पहुंचाए जा रहे हैं। इस पहल में सरकार का साथ स्वैच्छिक व निजी संस्थाएं भी दे रही हैं। उनकी ओर से प्रदेश में 158 कम्युनिटी किचन संचालित किये गये हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना कंट्रोल करने में सफल रहा सीएम योगी का ट्रिपल टी मॉडल

प्रदेश में 416 सरकारी कम्युनिटी किचन से आज तक 513730 लोगों को फूड पैकेट का वितरण किया जा चुका है। सरकार की ओर से 6116 क्षेत्रों व मोहल्लों में 499730 फूड पैकेट बांटे गये है। जरूरतमंदों, श्रमिकों गौर गरीबों को निशुल्क भोजन कराने के लिये गैर सरकारी स्वैच्छिक संस्थाओं की ओर से भी लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश में संस्थाओं की ओर से 158 कम्युनिटी किचन संचालित हैं। इनके माध्यम से अभी तक कुल 604463 लोगों को फूड पैकेटों का वितरण किया गया है। 3145 मोहल्लों में 604990 लोगों को भोजन के पैकेट देकर उनकी भूख शांत कराने का काम किया गया है। देश में किसी अन्य राज्य के मुकाबले कोरोना काल में इतनी बड़ी संख्या में कम्युनिटी किचन संचालित करके लाखों लोगों को भोजन कराने में भी उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर बना हुआ है। सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयास से लोगों ने राहत की सांस ली है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान उनको भोजन की कमी नहीं आने दी गई है।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने शुरू किया 'टीका जीत का' महाअभियान, कहा- कोरोना को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त हो रही

नगर निगमों में सामुदायिक रसोई करा रही लोगों को निशुल्क भोजन

सरकार की ओर से कोविड अस्पतालों में भी मरीजों के तीमादारों के लिये कम्युनिटी किचन की बनवाएं हैं जिससे इलाज कराने के दौरान उनके परिवारीजनों को भरपेट भोजन मिल सके। सरकार की पहल को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के सभी नगर निगमों ने सामुदायिक रसोई की शुरुआत की है। इसके माध्यम से शहर में बस्तियों और जरूतमंदों को रोजाना भोजन कराया जा रहा है। महापौर, पार्षद और नगर निगम कर्मचारी इस काम में तेजी से जुटे हुए हैं।