31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: मेयरों से मिलने के बाद बोले CM योगी- निगमों को बनाए आत्मनिर्भर, अवैध पार्किंग स्टैंड्स पर करे कार्रवाई

UP News: निकाय चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की सभी 17 सीटों को जीता था। इसके बाद से ही CM लगातार इन सभी शहरों के मेयरों से मुलाकात कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Tiwari

May 23, 2023

 cm-yogi-said-corporations-self-reliant-take-action-on-illegal-parking

CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज निकाय चुनाव में जीते सात शहरों के मेयर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सभी को जीत की बधाई देते हुए उन्हें ईमानदारी से काम करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने करीब 4 दिन पहले भी 6 शहरों के मेयरों से मुलाकात किया था। बता दें कि निकाय चुनाव में CM योगी ने लगभग पूरे प्रदेश में दौरा कर भाजपा और अपने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया था।

इन 7 शहरों के मेयरों से मिले CM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलार को अपने सरकारी निवास 5 कालीदास मार्ग पर सात शहरों के मेयरों से मुलाकात की। इस मुलाकात में आगरा, झांसी, अलीगढ़, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद और शाहजहांपुर के मेयर शामिल थे। मेयरों से मुलाकात के दौरान उन्होंने मेयरों को उनके निगमों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही शहरों में अवैध पार्किंग स्टैंड्स पर सख्ती बरतने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें: UP: बीबी और बच्ची को छोड़ प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज करने जा रहा था युवक, पत्नी ने बीच सड़क पर कर दी पिटाई

CM योगी ने ट्वीट कर दी जानकारी
मेयरों से मुलाकात के बाद CM योगी उनके साथ एक फोटो ट्वीट किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर नवनिर्वाचित महापौर गण से शिष्टाचार भेंट हुई। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 'कुछ बेहतर' और 'कुछ नया' करते हुए हमें अपने नगर निगमों को 'स्मार्ट' बनाना है, क्योंकि विकास ही सफलता का माध्यम है। उज्ज्वल कार्यकाल की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!

Story Loader