सीएम योगी का ऐलान, प्रभु राम के दर्शन के लिए हर जिले से लोगों को लाया जाएगा अयोध्या
लखनऊPublished: Oct 29, 2023 08:03:57 pm
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीपावली से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने तक हर घर में दीपोत्सव मनाएं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर जनपद से लोगों को अयोध्या में प्रभु के दर्शन करने के लिए ले जाया जाएगा।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों से हो रहा है। अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन की तारीख 22 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है। राम मंदिर उद्धाटन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी समेत कई दिग्गत नेता पहुंचेंगे। वहीं, इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर को एक बड़ी घोषणा की है।