scriptAllahabad High Court seeks information about woman lying in Etawah | इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इटावा मुर्दाघर में पड़े महिला के कंकाल के बारे में मांगी जानकारी, तीन सालों से पड़ी है लाश | Patrika News

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इटावा मुर्दाघर में पड़े महिला के कंकाल के बारे में मांगी जानकारी, तीन सालों से पड़ी है लाश

locationप्रयागराजPublished: Oct 29, 2023 06:33:31 pm

Submitted by:

Anand Shukla

मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति अजय भनोट की खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा, “अखबार की रिपोर्ट से पता चलता है कि एक महिला के कंकाल के अवशेष पिछले तीन सालों से इटावा के मुर्दाघर में बंद हैं।

highcourt__.jpg
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इटावा मुर्दाघर में पड़े महिला के कंकाल के बारे में जानकारी मांगी।
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के मुर्दाघर में पिछले तीन साल से पड़े एक महिला के कंकाल के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार को विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया है। मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति अजय भनोट की खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा, “अखबार की रिपोर्ट से पता चलता है कि एक महिला के कंकाल के अवशेष पिछले तीन सालों से इटावा के मुर्दाघर में बंद हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.