10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड वैक्सीन कब मिलेगी? सीएम योगी ने खत्म किया सस्पेंस, बताया समय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर ऐलान किया, लेकिन उन्होंने चेताया भी कि फिलहाल कोई भी लापरवाही न बरती जाए।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Dec 11, 2020

Corona vaccine

Corona vaccine

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
लखनऊ. कोरोना (Coronavirus) से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए शुरू किए गए स्टेट कोविड कंट्रोल रूम (State Covid Control Room) का कामकाज ठप होने से कई मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ गया। कंट्रोल रूम के कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिला, जिसके विरोध में उन लोगों ने काम करना बंद कर दिया। हालांकि बाद में समझाने-बुझाने के बाद वह दोबारा कम पर लौटे। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ऐलान किया है कि जनवरी तक कोरोना की वैक्सीन (Corona vaccine) आ जाएगी, लेकिन उन्होंने चेताया भी कि फिलहाल कोई भी लापरवाही न बरती जाए।

ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक के पिता व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रहे नेता के निधन पर सीएम ने जताया दुख

सीएम योगी ने कहा- जनवरी में आ रही वैक्सीन-
गोरखपुर दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने कोरोना वैक्सीन के आने के समय पर से सस्पेंस खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर हमारे पास वैक्सीन होगी। उन्होंने बताया कि 'कोरोना के प्रबंधन व नियंत्रण में प्रदेश पूरी तरह सफल रहा। अंतिम विजय पाने के हम करीब हैं। एक माह के भीतर हमारे पास वैक्सीन होगी। उन्होंने आगे बताया कि अमेरिका में कोरोना से 8 फीसदी मौतें हुईं। देश के अन्य विकसित राज्यों में इनकी संख्या तीन से पांच फीसदी थी। यूपी में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या मात्र 1.04 फीसदी है। यदि कुछ सीनियर फैकल्टी ने अपने कार्यों में लापरवाही न बरती होती, तो यह आंकड़ा एक फीसदी से भी नीचे होता। हमारे प्रबंधन व नियंत्रण की डब्ल्यूएचओ ने भी सराहना की। इस पर भी रिसर्च पेपर लिखा जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- नई अयोध्या: पूर्वी द्वार पर बनेगा राम मंदिर का सिंह द्वार, जानें और क्या है नया

स्वास्थ्य महानिदेशक ने दिया आश्वासन-
स्टेट कोविड-19 कंट्रोल रूम एंड कमांड सेंटर में गुरुवार देर शाम वेतन न मिलने के कारण नाराज कर्मियों के कामकाज रोक दिया। इसकी जानकारी जब महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी को पहुंची तो उन्होंने तत्काल कर्मचारियों को बातचीत के लिए बुलाया। उन्होंने कर्मचारियों को जल्द वेतन देने का आश्वासन दिया, जिससे सभी काम पर दोबारा लौटे। डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि कर्मचारियों ने छिटपुट विरोध किया था। कामकाज पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा। वैसे भी प्रदेश में एस्मा लागू है और कोई हड़ताल नहीं कर सकता।