26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी 10 जिलाधिकारियों के खिलाफ करने जा रहे बड़ी कार्रवाई, इस आदेश का नहीं कर रहे पालन

इसी के साथ इन लोगों को कारण बचाओ नोटिस भी जारी किया जाएगा.

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Aug 08, 2019

jail police

yogi sarkar

लखनऊ. सीएम योगी द्वारा जनता की समस्याओं के समाधान के लिए शुरू किए गए जनता दर्शन कार्यक्रम में कई जिलाधिकारी आना कानी करते दिख रहे हैं। वे समय से दफ्तर नहीं पहुंच रहे जिससे जनता को मायूस होकर अपनी परेशानियां हल कराए बगैर घर वापस जाना पड़ रहा है। सीएम योगी को इसकी काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं। और गुरुवार को इसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने ऐसे जिलाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें- भाजपा ने राज्यसभा उपचुनाव को लिए यूपी से प्रत्याशी किया घोषित, इस दिग्गज के नाम के ऐलान से प्रदेश में मचा हड़कंप

सुबह नौ बजे कलेक्ट्रेट पहुंचने का समय निर्धारित हैं, लेकिन इसके बावजूद कई जिलाधिकारी समय से कलेक्ट्रेट नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे लोगों को डीएम से मिलने के लिए कई घंटे से अधिक का इंतजार करना पड़ रहा है। कई फरियादी अपनी फरियाद लेकर आते, लेकिन जनता दर्शन में जिलाधिकारी की गैरमौजूदगी से उन्हें मायूस होकर वापस जाना पड़ा रहा है।

ये भी पढ़ें- मायावती ने इस बड़े मुस्लिम नेता तो पार्टी में सबसे बड़ा पद देकर चला मास्टर स्ट्रोक, की बहुत बड़ी घोषणा....

सीएम योगी ने जारी किया आदेश-

सीएम योगी को ऐसे ही 10 जिलाधिकारीयों की सूची मिली है, जो कलेक्ट्रेट में उपस्थित नहीं रहते। इसके बाद उन्होंने इन लोगों की कलेक्ट्रेट में उपस्थिति चेक करने के निर्देश दिए हैं। 9 बजे का समय निर्धारित है और शुक्रवार सुबह यही देखा जाएगा कि जिलाधिकारी समय से आ रहे हैं या नहीं। इसी के साथ इन लोगों को कारण बचाओ नोटिस भी जारी किया जाएगा जिससे उनकी अनुपस्थिति को लेकर जवाब मांगा जाएगा। सीएम योगी ने साथ ही में यह भी कहा है कि सरकार के निर्देशों के अनुपालन न करने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब देखना है कि सीएम योगी के निर्देशों का कितना असर पड़ता है।