12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैनी तूफान को लेकर अलर्ट, यूपी में 4 की मौत, सीएम योगी ने कहा-मेरी प्रार्थना यहां के नागरिकों के साथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी से सरकारी निर्देशों और आज्ञा का अनुपालन करने को कहा है

less than 1 minute read
Google source verification
yogi and tufan

फैनी तूफान को लेकर अलर्ट, यूपी में 4 की मौत, सीएम योगी ने कहा-मेरी प्रार्थना यहां के नागरुकों के साथ

लखनऊ. बंगाल की खाड़ी में बने प्रचंड तक्रवाती तूफान फैनी से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी से सरकारी निर्देशों और आज्ञा का अनुपालन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि उनकी प्रार्थनाएं यहां के नागरिकों के साथ है। वहीं फैनी तूफान का असर यूपी में भी फैल रहा है। चंदौली में फैनी चक्रवात से चार लोगों की मृत्यु पर सीएम योगी ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस बुरे वक्त में ईश्वर मृतकों के परिवार को कठिनाईयों का सामना करने का साहस प्रदान करे।

10 हजार गांव हुए प्रभावित

फैनी चक्रवात ओडिसा से टकरा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक ओडिसाके पुरी समेत कई इलाकों में 200 किलोमीटर/घंटों की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। तेज हवाओं के साथ कई जगह बारिश भी हुई। फैनी की वजह से ओडिसा में 10 हजार गांव और 52 शहर प्रभावित हुए हैं। कई जगह मकान क्षतिग्रस्त हो गए। पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। जिस वक्त तूफान तट से टकराया तब हवा की रफ्तार 175 किमी/घंटे थी। ऐसे में करीब लाखों लोगों को इलाके से हटाकर सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, फैनी चक्रवात बंगाल से होता हुआ बांग्लादेश की तरफ बढ़ेगा।

कई ट्रेनें हुईं रद्द

फैनी तूफान का असर देखते हुए 1 मई को ओडिसा की तरफ जाने वाली तकरीबन 102 ट्रेनों को रद्द किया गया। वायुसेना, थलसेना और एनडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें:पीस पार्टी ने कांग्रेस को किया सपोर्ट, तनुज पुनिया का करेंगे समर्थन