CM Yogi Vs Ajay Rai: अब जानिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने क्या कहा?
हिन्दुत्व के मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के बयान को इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने आड़े हाथों लिया है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कहा “सीएम योगी आदित्यनाथ धर्म को अपने राजनीतिक एजेंडे का आधार बनाकर कलह को बढ़ावा दे रहे हैं। बांग्लादेश मुद्दे पर उनका गंभीर बयान बेहद निंदनीय है।” राय (Ajay Rai) ने आगे कहा “भाजपा सरकार पूरी तरह से पाखंडी है, सीमा पर हिंदू शरणार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दे रही है, जबकि सीएम योगी छाती पीट रहे हैं और घोषणा कर रहे हैं कि वे हिंदुओं की रक्षा करेंगे।”
CM Yogi Vs Ajay Rai: सीएम योगी पर लगाया वोट की राजनीति करने का आरोप
योगी पर निशाना साधते हुए राय (Ajay Rai) ने कहा “केंद्र सरकार पर सवाल उठाने के बजाय सीएम योगी (CM Yogi) बांग्लादेश (Bangladesh) के बहाने वोट हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश में धार्मिक शत्रुता का प्रचार कर रहे हैं। पड़ोसी देश में हुई इतनी दर्दनाक घटना पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में खुद पीएम शामिल नहीं हुए। यह इस गंभीर मुद्दे और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के प्रति पीएम की उदासीनता को दर्शाता है। राय ने सीएम योगी से आग्रह किया कि वे ऐसे संवेदनशील मामलों पर तुच्छ और गैर जिम्मेदाराना बयान देने से बचें।”