17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटलजी के जन्मदिन पर सीएम योगी युवाओं को देंगे तोहफा, 1 लाख लोगों के मिलेंगे फ्री में मोबाइल और टैबलेट

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार जनहित से जुड़े कामों को तेजी से पूरा करने में लगी हुई है। हाल ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओं को मुफ्त में टैबलेट और मोबाइल देने के का एलान किया था। सीएम योगी की घोषणा के बाद शासन द्वारा युवाओं को चिन्हित करने का काम किया जा रहा था।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Amit Tiwari

Dec 19, 2021

CM Yogi Adityanath Team 9: अब मोबाइल एप्लिकेशन से मिलेगी सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की जानकारी, सीएम योगी ने बनाया खास प्लान

CM Yogi Adityanath Team 9: अब मोबाइल एप्लिकेशन से मिलेगी सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की जानकारी, सीएम योगी ने बनाया खास प्लान

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर युवाओं को बड़ा तोहफा देंगे। सीएम योगी अटलजी के जन्मदिन 25 दिसंबर को यूपी के एक लाख युवाओं को फ्री मोबाइल और टैबलेट का तोहफा देंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार सीएम योगी द्वारा मोबाइल और टैबलेट वितरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत लखनऊ से होगी। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के हर जिले के छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे।

सीएम योगी ने किया था एलान

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार जनहित से जुड़े कामों को तेजी से पूरा करने में लगी हुई है। हाल ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओं को मुफ्त में टैबलेट और मोबाइल देने के का एलान किया था। सीएम योगी की इस घोषणा के बाद शासन द्वारा युवाओं को चिन्हित करने का काम किया जा रहा था।

पहले चरण में बंटेंगे 60 हजार मोबाइल और 40 हजार टैबलेट

इस योजना के पहले चरण में 25 दिसंबर को सीएम योगी 60 हजार मोबाइल और 40 हजार टैबलेट का वितरण करेंगे। सरकार का दावा है कि देश में पहली बार इतनी अधिक संख्या में युवाओं को फ्री मोबाइल और टैबलेट वितरित होंगे। आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के विशेष सचिव कुमार विनीत ने बताया कि पहले चरण में एमए, बीए, बीएससी, आईटीआई, एमबीबीएस, एमडी, बीटेक, एमटेक, पीएचडी, एमएसएमई और स्किल डेवलपमेंट सहित अन्य पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्रों को प्राथमिकता मिलेगी।

38 लाख छात्रों ने किया पंजीकरण

विशेष सचिव विनीत कुमार ने बताया कि डिजी शक्ति पोर्टल पर 38 लाख से अधिक युवाओं का पंजीकरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि पंजीकरण की प्रक्रिया अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि छात्रों को लावा और सैमसंग कंपनी के मोबाइल फोन और एसर कंपनी के टैबलेट दिए जाएंगे।