26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Mains में लखनऊ के छात्र और छात्राएं बने सिटी टॉपर, बोले टीचर करते है स्पोर्ट

आयुष नारायण श्रीवास्तव (99.70 परसेन्टाइल), प्रत्यूष मिश्रा (99.69 परसेन्टाइल), अखिल श्रीवास्तव (99.68 परसेन्टाइल), विनायक त्रिपाठी (99.66 परसेन्टाइल), नीलांश अग्रवाल (99.62 परसेन्टाइल), अमेय दीक्षित (99.51 परसेन्टाइल), अभिदीप शिखर (99.50 परसेन्टाइल), रिशिक यादव (99.50 परसेन्टाइल)  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 30, 2023

JEE Mains  में लखनऊ के  छात्र और छात्राएं बने सिटी टॉपर, बोले टीचर करते है स्पोर्ट

JEE Mains में लखनऊ के छात्र और छात्राएं बने सिटी टॉपर, बोले टीचर करते है स्पोर्ट

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर से ‘जेईई मेन्स’ (JEE Mains) परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सीएमएस छात्र जसकरन ने 99.95 परसेंटाइल अर्जित कर लखनऊ में टॉप किया है, जबकि बालिकाओं में छात्रा आर्यशी त्रिपाठी ने 99.91 परसेंटाइल के साथ सिटी टॉपर का खिताब अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के मन की बात के 100वें संस्करण पर जारी हुआ डाक टिकट

इतना ही नहीं, सीएमएस के 27 छात्रों ने 99 परसेंट से अधिक अंक अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित किया है, तो वहीं दूसरी ओर 125 छात्रों ने 90 परसेंट से अधिक अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है।


लखनऊ के छात्र और छात्राओं ने बढ़ाया मान


जेईई मेन्स परीक्षा में 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों में जसकरन (99.95 परसेन्टाइल), रेवन चन्ना (99.92 परसेन्टाइल), आर्यशी त्रिपाठी (99.91 परसेन्टाइल), ईशान कुमार (99.88 परसेन्टाइल), विदेह झा (99.84 परसेन्टाइल), रोनित गुप्ता (99.77 परसेन्टाइल), प्रियंका अरोड़ा (99.73 परसेन्टाइल), आयुष राघवेन्द्रम (99.71 परसेन्टाइल), आयुष नारायण श्रीवास्तव (99.70 परसेन्टाइल), प्रत्यूष मिश्रा (99.69 परसेन्टाइल), अखिल श्रीवास्तव (99.68 परसेन्टाइल), विनायक त्रिपाठी (99.66 परसेन्टाइल), नीलांश अग्रवाल (99.62 परसेन्टाइल), अमेय दीक्षित (99.51 परसेन्टाइल), अभिदीप शिखर (99.50 परसेन्टाइल), रिशिक यादव (99.50 परसेन्टाइल),

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव बीजेपी की राह पर, निकाय चुनाव जिताने के लिए बड़े नेताओं को दी जिम्मेदारी


स्कूल के सही मार्गदर्शन और टीचर का सपोर्ट बताया


अभिनन्दन चन्द्रा (99.46 परसेंटाइल), जूही सक्सेना (99.44 परसेंटाइल), क्षितिज शुक्ला (99.42 परसेंटाइल), आदित्य जायसवाल (99.40 परसेंटाइल), ऋषभ सक्सेना (99.36 परसेंटाइल), अक्षत स्वरूप (99.35 परसेंटाइल), हर्षित शुक्ला (99.30 परसेंटाइल), कुशाग्र श्रीवास्तव (99.23 परसेंटाइल), सार्थक (99.22 परसेंटाइल), दिव्यांश रस्तोगी (99.21 परसेंटाइल) एवं सार्थक शुक्ला (99 परसेंटाइल) शामिल हैं। इन छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व सफलता का श्रेय सीएमएस के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दिया है।