
train accident
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही में मानव रहित क्रासिंग पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के सामने अचानक एक मारुति कार के आने से उसके परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां उसकी हालत काफी गम्भीर बनी हुयी है।
जीआरपी प्रवक्ता ने बताया कि रविवार की सुबह दस बजे इलाहाबाद से वाराणसी जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जनपद भदोही के गोपीगंज और जमीगंज के बीच ग्राम क्योलापुर स्थित रेलवे के गेट नम्बर 42/बी-सी/इ-2 से गुजरने जा रही थी कि तभी मानवरहित रेलवे क्रासिंग से एक स्विफ्ट डिजायर गुजरने लगी। कार में चार व्यक्ति सवार थे। क्रासिंग के बीच जैसे ही मारुति कार पहुंची कि तभी अचानक ट्रेन आयी और जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोर थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। इस दुर्घटना में कार सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे जनपदीय पुलिस के गोपीगंज एसओ ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
Published on:
11 May 2015 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
