
Comedians raju srivastava
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष व हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने कानपुर पुलिस से शिकायत की है। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस प्रकरण को गंभीरता से लिए जाने की मांग की है। फोन कॉल पर राजू श्रीवास्तव से कहा जा रहा है कि अगर वह अपनी कॉमेडी में पाकिस्तान और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर कमेंट करना बंद नहीं करेंगे तो उनका भी हाल लखनऊ के कमलेश तिवारी जैसा होगा, उन्हें और उनके परिवार को मौत के घाट उतार दिया जाएगा।
राजू श्रीवास्तव के अलावा उनके सलाहकार अजीत सक्सेना और पीआरओ गर्वित नारंग को फोन पर अज्ञात नंबर से धमकी दी जा रही है। राजू श्रीवास्तव ने कानपुर पुलिस से इस बारे में शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में राजू श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे और मेरे बच्चों को मारने की धमकी दी जा रही है। कहा जा रहा है कि मेरा हाल भी कमलेश तिवारी जैसा होगा। 18 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की उनके घर में ही हत्या कर दी गई थी।
Updated on:
29 Dec 2020 06:41 pm
Published on:
29 Dec 2020 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
