कांगो देश के गोमा में संयुक्त राष्ट्र यानी UN मिशन के अस्पताल में तैनात एक सैनिटरी वर्कर ने भारतीय राष्ट्रगान गाया। वर्कर का नाम के बीएफ है। के बीएफ ने राष्ट्रगान 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर गाया। उसका एक वीडियो सामने आया है। ये कर्मचारी बिना अटके पूरा जनगणमण गा रहा है। वीडियो में सैनिटरी वर्कर के बगल में सीनियर आई सर्जन लेफ्टिनेंट कर्नल रवि चौहान खड़े हैं। रवि चौहान उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले हैं।