24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव, वाराणसी में पीएम मोदी को टक्कर देने अजय राय को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

UP Politics: लोकसभा चुनाव पहले कांग्रेस ने यूपी संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। अजय राय दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 17, 2023

Congress appoints former mla Ajay Rai UP state president

पीएम मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अजय राय यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बने।

UP Politics: लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अपनी संगठन मजबूत करने में जुट गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने पूर्व विधायक अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। अजय राय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से दो बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। पहले 2014 और फिर 2019 में अजय ने चुनाव लड़ा था। इससे पहले बृजलाल खाबरी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर तैनात थे।

कांग्रेस पार्टी की ओर से इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया गया है। जिसमें अजय राय को यूपी प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की जानकारी दी गई है। पूर्वांचल के भूमिहार समाज में अजय राय की अच्छी पैठ मानी जाती है। शायद यही सोचकर कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताया है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला, बोले- भगवान की झूठी कसम खाने वालों से है मेरा मुकाबला
पीएम मोदी के खिलाफ लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव
19 अक्टूबर 1969 को अजय राय का जन्म वाराणसी में हुआ। अजय राय लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं। साल 1996 में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद से वे 2007 तक विधायक रहे। इसके बाद उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी में चले गए। साल 2009 में उन्होंने मुरली मनोहर जोशी के खिलाफ सांसदी का चुनाव लड़े लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

इसके बाद यहां भी वह ज्यादा दिन नहीं रहे और निर्दलीय ही पिंडरा से उप-चुनाव जीतकर विधायक बने। बाद में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली। अजय राय के बारे में कहा जाता है कि वे वह अपने बल पर चुनाव जीतते हैं और पार्टी को इसका लाभ होता है। लेकिन पिछले कुछ चुनावों में वे लगातार हार का सामना करते आए हैं।