शपथ ग्रहण समारोह पर हो रहे खर्च को लेकर कांग्रेस पार्षद ने जताई नाराजगी बोले सादगी के साथ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नहीं हुआ, बढ़ गया खर्च
आज बीजेपी सरकार बहुत ही भव्य तरीके से नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गोमती नगर के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में करा रही है जिसमे कई वरिष्ठजनों की उपस्थिति रहेगी। लेकिन दूसरी तरफ इस आयोजन को लेकर विपक्ष में बड़ी नाराजगी देखने को मिल रही है।
नाराज हुआ विपक्ष
कांग्रेस पार्षद मुकेश सिंह चौहानके माध्यम से 26 मई को आयोजित होने वाले महापौर और पार्षदो के शपथ ग्रहण के संबंध में हो रहे, फिजूलखर्च पर नाराजगी जताई। उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि लखनऊ नगर निगम पर लगभग 350 करोड़ रु. की देनदारी है, जिसको देखते हुए महापौर को समारोह, सादगी के साथ नगर निगम लखनऊ के त्रिलोकीनाथ हॉल में करवाना चाहिए था।
लेकिन समारोह के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जैसे महंगे स्थान को चुनकर अन्य भारी-भरकम धनराशि का व्यय किया जा रहा है। इस निर्णय से नगर निगम लखनऊ पर अनावश्यक खर्च का बोझ पड़ना तय है। महापौर को इसका संज्ञान लेकर अनावश्यक रूप से हो रहे खर्च को रोकना चाहिए था।