22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा में शामिल हुए एमएलसी दिनेश सिंह की बढ़ी मुसीबत, दल-बदल कानून के तहत हो सकती है कार्रवाई

अब दिनेश सिंह की सदस्यता खत्म करने के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को विधान परिषद के सभापति को याचिका सौंप दी है.

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

May 04, 2018

Dinesh

Dinesh

लखनऊ. क्रांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी पर धोखा देने का अरोप लगाते हुए कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए एमएलसी दिनेश सिंह ने हाल ही में भाजपा का दामन थाम लिया था। लेकिन अब दिनेश सिंह की सदस्यता खत्म करने के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को विधान परिषद के सभापति को याचिका सौंप दी है जिसमें दिनेश सिंह के खिलाफ दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें- परवान चढ़ने से पहले ही फ्लॉप हो गया मायावती का यह प्लान, इस मंत्री ने भाजपा को दिलाई बढ़ता, बसपाईयों में मचा हड़कंप

दो तिहाई सदस्य कर सकते हैं दल-बदल-

कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने यह याचिका कुछ अधिवक्ताओं के साथ विधान परिषद पटल पर दायर की है जिसमें यूपी विधान परिषद सदस्य (दल परिवर्तन के आधार पर निरर्हता) नियमावली 1987 के नियम-7(1) ए के तहत कार्रवाई की मांग की गई है। इसमें बताया गया है कि दलबदल दो तिहाई मतलब 75 प्रतिशत सदस्य ही कर सकते हैं, लेकिन दिनेश सिंह अकेले मतलब 50 प्रतिशत ‘संख्याबल’ के साथ ही भाजपा में गए हैं। इसलिए उनकी सदस्यता रद्द हो जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें- देश के लिए खेल रहे इस क्रिकेटर को नहीं मिल रहा अस्पताल में इलाज, कहा- जो भी हो, अब पाकिस्तान को हराऊंगा

दिनेश सिंह ने कहा था ये-

कांग्रेस द्वारा विधान परिषद में याचिका दाखिल करने के बारे में दिनेश ने कहा कि हमारा इस्तीफा प्रियंका गांधी जी के घर में ही रखा है। वो विधि वेत्ताओं के परामर्श से बिना तिथि के तैयार किया गया है। उसको अगर विधान परिशद के सभापति के समक्ष जिस समय भी प्रस्तुत कर दिया जायेगा, मेरी सदस्यता उसी वक्त समाप्त हो जायेगी। मैं पूरे देश को यह विश्वास दिलाता हूॅं कि मैं विधान परिषद के सभापति के समक्ष उपस्थित होकर यह कहूॅंगा कि इस इस्तीफे पर मेरे ही हस्ताक्षर हैं। यह प्रियंका गांधी के निर्देश पर मैनें उनके समक्ष, उनके निजी आवास पर किये हैं।