24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेता अजय राय ने फिर की स्मृति ईरानी पर अभद्र टिप्पणी

कांग्रेस नेता अजय राय ने एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अभद्र टिप्पणी की है। अपने ट्विटर अकाउंट पर उनका पुराना वीडियो शेयर किया है।

1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Dec 31, 2022

ajay_rai.jpg

कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने स्मृति ईरानी का पुराना वीडियो शेयर करते हुए अभद्र टिप्पणी की है। शेयर किए गए वीडियो में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी की जनता से कह रही हैं कि एक किलो चीनी 40 रुपए में मिल रही है। मोदी का संदेश है कि 6 तारीख को कमल पर बटन दबाओ और शक्कर 13 रुपए किलो पाओ।

बता दें कि कांग्रेस नेता अजय राय से वाराणसी में पत्रकारों ने सवाल पूछा कि क्या 2024 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि अमेठी सीट हमेशा से कांग्रेसी की रही है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और संजय गांधी ने इस सीट पर अपनी सेवा दी है। राहुल गांधी भी वहां से लोकसभा सदस्य रहे हैं। वह वहां से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: OBC आरक्षण संजय निषाद बोले - सरकार ने मान लिया है अपनी गलती
“अमेठी में लटके-झटके दिखाने आती हैं स्मृति ईरानी”

राय ने कहा कि अब आप अमेठी में जितनी फैक्ट्रियां देखते हैं, उनमें से ज्यादातर बंद होने की कगार पर हैं। जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में आधी फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं। इसी पर अजय राय ने स्मृति ईरानी पर टिप्पठी करते हुए कहा था कि वह अमेठी में लटके-झटके दिखाने के लिए हैं। उसके बाद बीजेपी अजय राय और कांग्रेस पर हमलावर हो गई थी। बीजेपी ने अजय राय से माफी मांगने की बात कही थी।

ऐसी भाषा शर्मनाक है: बीजेपी नेता

वहीं बीजेपी नेता आनंद दुबे ने कहा था कि जिस पार्टी ने देश को महिला प्रधानमंत्री दिया और जिस पार्टी की अध्यक्ष लम्बे समय तक महिला रही हों। उस पार्टी के नेता ऐसी भाषा का उपयोग कर रहे हैं, निश्चित रूप से ये शर्मनाक है।

यह भी पढ़ें: शफीकुर्रहमान बर्क बोले- बीजेपी को निकाय चुनाव कराने से लग रहा है डर