18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेता दिव्या स्पंदना पर लगी देशद्रोह की धारा हटी

कांग्रेस की सोशल मीडिया संयोजक व पूर्व सांसद दिव्या स्पंदना पर दर्ज देशद्रोह की धारा पुलिस ने हटा दी है। बीते मंगलवार दिव्या स्पंदना पर पीएम मोदी के खिलाफ भड़काऊ तस्वीर शेयर करने पर लखनऊ के गोमतीनगर थाने में देशद्रोह के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

2 min read
Google source verification
kk

hh

लखनऊ. कांग्रेस की सोशल मीडिया संयोजक व पूर्व सांसद दिव्या स्पंदना पर दर्ज देशद्रोह की धारा पुलिस ने हटा दी है। बीते मंगलवार दिव्या स्पंदना पर पीएम मोदी के खिलाफ भड़काऊ तस्वीर शेयर करने पर लखनऊ के गोमतीनगर थाने में देशद्रोह के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। अब गोमतीन पुलिस का कहना है कि विवचेना के दौरान देशद्रोह का आरोप सामने नहीं आया। इसलिए आइटी एक्ट में छानबीन की जा रही है। विवेचक जुबैर अहमद ने बताया कि आरोपित दिव्या ने ट्विटर पर पीएम की तस्वीर से छेड़छाड़ कर अपमानजनक टिप्पणी की थी। यह प्रकरण आइटी एक्ट से संबंधित है। एफआइआर दर्ज कराने वाले अधिवक्ता सैय्यद रिजवान अहमद का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि दिव्या अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहा करती हैं। दिव्या ने सोमवार को राफेल डील को लेकर पीएम मोदी की एक भड़काऊ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसकी लोग काफी आलोचना कर रहे हैैं। इसी को लेकर लखनऊ के गोमती नगर थाने में एक अधिवक्ता ने दिव्या के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराया है।

गोमती नगर थान में दर्ज हुआ था मामला

कांग्रेस नेता व साउथ ऐक्ट्रेस दिव्या स्पंदना के खिलाफ राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में देशद्रोह के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। क्षेत्राधिकारी चक्रेश मिश्रा का कहना है कि विवेकखंड निवासी अधिवक्ता सैय्यद रिजवान अहमद की तहरीर पर मंगलवार को दिव्या के खिलाफ गोमतीनगर पुलिस स्‍टेशन में आईटी ऐक्‍ट की धारा 67 और आईपीसी की धारा 124A (राजद्रोह) के तहत मामला दर्ज किया गया ।

"ट्वीट से पीएम के प्रति देशवासियों में घृणा पैदा करने की हो रही कोशिश"-

इस मामले में अधिवक्ता सैय्यद रिजवान अहमद की तहरीर के मुताबिक नई दिल्ली की निवासी दिव्या ने सोमवार दोपहर पीएम मोदी की फोटो पोस्ट करते हुए आपत्तिजनक ट्वीट किया था। इस पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने आगे कहा कि इस ट्वीट से पीएम व भारत सरकार के प्रति देशवासियों में घृणा व अवमानना की भावना पैदा करने की कोशिश की गई है।

लगातार हो रहा रीट्वीट

इन दिनों विपक्ष में खासतौर पर कांग्रेस पीएम मोदी पर राफेल डील को लेकर लगातार हमलावर है। इसी के चलते दिव्या द्वारा किए गए ट्वीट से सोशल मीडिया में घमासान मच हुआ है। उनके इस ट्वीट को अब तक 3700 से ज्‍यादा लोग रिट्वीट कर चुके हैं। वहीं 12,000 लोग लाइक चुके हैं। करीब 6000 से ऊपर लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं। वहीं भाजपा नेताओं ने इसकी कड़ी आलोचना की है।

पहले भी कर चुकी हैं रीट्वीट-

इससे पहले भी दिव्या ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उनका एक पुराना वीडियो शेयर किया था जिसके जरिए उनकी शिक्षा पर सवाल खड़े उठाए गए थे। कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के हेड को उस दौरान भी ट्विटर पर ट्रोल होना पड़ा था। उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ लोगों ने उस वीडियो को ही आधा अधूरा व फर्जी बताया था।