18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में कांग्रेस को झटका, इस वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में कांग्रेस को झटका, इस वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा

2 min read
Google source verification
kkk

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में कांग्रेस को झटका, इस वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा

लखनऊ. लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को झटका लगा है। पिछले 45 वर्षों से कांग्रेस से जुड़े रहे पूर्व विधानपरिषद सदस्य मणिशंकर पांडेय ने आजीवन सदस्यता से इस्तीफा दिया है। एक समय पर उन्हें गांधी परिवार के करीबी माना जाता था। उन्होंने अपने इस्तीफे में पार्टी छोड़ने के कई कारण लिखे हैं। उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस सिद्धान्तों से भटक चुकी है। कांग्रेस, सिर्फ बाहरी दलों से आये और सेलिब्रेटी को ही पार्टी में तवज्जो दी जा रही है, ये कांग्रेस नेहरू, इंदिरा गांधी , राजीव गांधी वाली कांग्रेस नही रही, सिर्फ दो लोकसभा सीट बचाने की कवायद के लिए गठबंधन करने के लिए अपने सिद्धांतों मूल उद्देश्यों से रास्ता भटक चुकी है।

यूपी में सगंठन को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस के लिए ये बड़ा झटका है। अपने इस्तीफे में 'सेलिब्रेटी को ही पार्टी में तवज्जो दी जा रही है' लिखकर कहीं न कहीं यूपी चीफ राज बब्बर पर निशाना साधा है। इससे पहले भी राज बब्बर के खिलाफ बगावती सुर उठे हैं। हालांकि राज बब्बर की ओर से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कांग्रेस का प्रभात फेरी का दूसरा दिन

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में देश भर के अलग-अलग क्षेत्रों में कांग्रेस द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसकी श्रंखला में आगामी 02 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ‘‘अहिंसा दिवस’’ के रूप में मना रही है। इसी क्रम में बुधवार को यूपी के सभी जनपदों में ग्राम एवं वार्ड स्तर पर प्रभात फेरी निकाली गयी। जिसके क्रम में आज राजधानी के लखनऊ में डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क गोमतीनगर में रामधुन गाते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा व प्लेकार्ड ‘‘हम बापू के 150वें जयन्ती वर्ष पर संकल्प लेते हैं कि हम उनकी सत्य एवं अहिंसा की विचारधारा की हत्या नहीं होने देंगे’’ हाथों में लेकर प्रभात फेरी निकाली गयी। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक राज ने बताया कि इस मौके पर प्रभात फेरी में शामिल प्रमुख कांग्रेसजनों में पूर्व मेयर प्रत्याशी प्रेमा अवस्थी, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह, सरबजीत सिंह मक्कड़, पीयूष मिश्रा आदि ने हिस्सा लिया।