21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में दरोगा ने मारी खुद को गोली बोले ‘अंतिम संस्कार की करो तैयारी’

पुलिस लाइन में तैनात दरोगा ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली ,सुसाइड से पहले उसने अपने साले को फोन किया और कहा कि उनका अंतिम संस्कार की तैयारी करें। बेटे ने बताया कि उसके पिता काफी परेशान थे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Oct 28, 2023

 लखनऊ पुलिस लाइन खुद में दरोगा ने किया सुसाइड

लखनऊ पुलिस लाइन खुद में दरोगा ने किया सुसाइड

लखनऊ में दरोगा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले दरोगा ने अपने साले को फोन किया और कहा कि वह उसके अंतिम संस्कार की तैयार करे। जब तक Sala दरोगा की बात को समझता, उसने खुद को गोली मार ली। दरोगा की पहचान 54 वर्षीय ज्ञान सिंह के रूप में हुई है। वह फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात थे। उन्होंने यह वारदात अपने न्यू हैदराबाद स्थित आवास पर अंजाम दिया है।


सुचना मिलने पर पहुंची पुलिस, बेटे ने बताई वजह

चना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरोगा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लखनऊ पुलिस के मुताबिक दरोगा ज्ञान सिंह के बेटे ध्रुव कुमार यादव ने शिकायत दी है, बताया कि वह कन्नौज के गांव तिल शराब के रहने वाले हैं। फिलहाल वह कानपुर के रामपुर श्याम नगर में रह रहे हैं, उन्होंने फोन पर लखनऊ पुलिस को बताया कि उनके पिता ने सुसाइड किया है। ध्रुव के मुताबिक उसके पिता ज्ञान सिंह यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे और उनकी ड्यूटी इन दिनों रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में थी। वह न्यू हैदराबाद में किराए का घर लेकर रहते थे।

आखिरी बार मंगलवार को हुई थी बात

ध्रुव ने बताया कि उसके पिता का मंगलवार की शाम को फोन आया था। बातचीत के दौरान वह काफी परेशान लग रहे थे। उसने अपने पिता को काफी परेशान लग रहे थे। उसने अपने पिता को काफी समझाने की कोशिश की, कहा कि जो भी दिक्कतें हैं, वो ठीक हो जाएंगी, लेकिन उन्होंने फोन काट दिया और इसके बाद काफी प्रयास के बावजूद उसकी पिता से बात नहीं हो सकी। ऐसे में वह आज सुबह पिता के आवास पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।

बेटे ने खिड़की से झाका और पुलिस को दी सुचना

खिड़की से झांका तो पता चला कि वह अंदर मृत पड़े है। उन्होंने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक घटना के कारण अभी तक साफ नहीं हो सका है। ऐसे में पुलिस परिवार के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। डीसीपी वेस्ट अपर्णा रजत कौशिक बताया कि सुसाइड से पहले दारोगा ज्ञान सिंह ने अपने साले को फ़ोन किया था।

साले को फोन कर कहा 'अंतिम संस्कार की तैयारी करें '

ज्ञान सिंह ने अपने साले से कहा था कि वह अंतिम संस्कार की तैयारी करें। इसके बाद दारोगा ने खुद को गोली को मारकर आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि महानगर थाना पुलिस ने उनके आवास का गेट तोड़कर शव को कब्जे में लिया है। पुलिस घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है,हालांकि अब तक साफ नहीं हो सका है कि ज्ञान सिंह किस बात से परेशान थे और क्यों उन्होंने आत्महत्या की है,दरोगा ने किया आत्महत्या।