लखनऊ

Corona Caller Tune: बंद होगी कोरोना की कॉलर ट्यून, सरकार जल्द करेगी एलान

कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के कहने पर डीओटी ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को फोन के रिंग होने से पहले कोरोना का कॉलर ट्यून लगाने का निर्देश दिया था। लेकिन अब चूंकि कोरोना महामारी की रफ्तार बेहद कम हो गयी है इसलिए सरकार इस कॉलर ट्यून को बंद करने का विचार कर रही है।

less than 1 minute read
Mar 28, 2022
Corona Caller Tune: बंद होगी कोरोना की कॉलर ट्यून, सरकार जल्द करेगी एलान

Corona Caller Tune: आप जब भी किसी को कॉल करते हैं तो कोरोना का कॉलर ट्यून पूरा ऑडियो बजने के बाद ही रिंग जाती है। लेकिन अब लोग इस कॉलर ट्यून से बेहद परेशान हो गये हैं। इसलिए सरकार अब इनकी दिक्कत को दूर करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक कोविड-19 पर कॉलर ट्यून जल्द बनने हो वाला है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के कहने पर डीओटी ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को फोन के रिंग होने से पहले कोरोना का कॉलर ट्यून लगाने का निर्देश दिया था। लेकिन अब चूंकि कोरोना महामारी की रफ्तार बेहद कम हो गयी है इसलिए सरकार इस कॉलर ट्यून को बंद करने का विचार कर रही है।

पहले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की आवाज थी कॉलर ट्यून में

आपको बता दें कि कॉलर ट्यून में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की आवाज थी, जिसमें अभिनेता ने महामारी के लिए सुरक्षा उपायों को बताया था। बाद में जनवरी 2021 में इसे महिला की आवाज से बदल दिया गया। कॉलर ट्यून ने लोगों को यह याद दिलाने में भी भूमिका निभाई कि कोरोना से बचने के लिए टीका जरूर लगवाए और अफवाहों पर विश्वास नहीं करें।

कोरोना की चौथी लहर की भविष्यवाणी

जहां कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने की कगार पर है वहीं कोरोना की चौथी लहर को लेकर कई तरह की भविष्यवाणी सामने आ रही है।

Published on:
28 Mar 2022 06:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर