
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. Corona Curfew in Uttar Pradesh- उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी है। अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही नाइट कर्फ्यू रहेगा। इससे पहले नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू था। इस दौरान वीकेंड कर्फ्यू पहले की तरह यानी शनिवार और रविवार को भी जारी रहेगा।
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले घटते जा रहे हैं। बीते कई दिनों से प्रदेश में 100 से आसपास केस आ रहे हैं। दो दर्जन से अधिक जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं है, जबकि चार दर्जन से अधिक जिलों में इकाई में ही मरीज मिल रहे हैं। प्रदेश में पॉजिविटी दर घटकर 0.05 फीसदी से नीचे पहुंच गई है। रिकवरी रेट 98.6 फीसदी है। यूपी में कोरोना के 1,594 सक्रिय मामले हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक 6 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है।
Updated on:
11 Jul 2021 04:34 pm
Published on:
11 Jul 2021 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
