25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में मिले कोरोना के 607 नए केस, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 21694 पहुंचा

उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 14,215 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस 6,685 हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Jun 28, 2020

यूपी में मिले कोरोना के 607 नए केस, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 21694 पहुंचा

यूपी में मिले कोरोना के 607 नए केस, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 21694 पहुंचा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की जांच में तेजी आते ही संक्रमितों की संख्या में भी तेजी से बढ़ने लगी है। यूपी में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 21,694 पर पहुंच गया है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 607 नए मरीज मिले। वहीं शनिवार को 632 रोगी स्वस्थ हुए। जिसके बाद अब तक कुल 14,215 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस 6,685 हैं। जानकारी के मुताबिक यूपी में अब तक कुल 6 लाथ 62 हजार 861 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।


कुल 649 लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में बीते चौबीस घंटों के दौरान 19 और लोगों की मौत हो गई है। जिसकेे बाद मृतकों का कुल आंकड़ा 649 पर पहुंच गया है। जिन 19 लोगों की मौत हुई उनमें लखनऊ में तीन, झांसी में दो और आगरा, मेरठ, नोएडा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, बस्ती, बिजनौर, प्रतापगढ़, मथुरा, बरेली, बलरामपुर, उन्नाव व बागपत का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।


मिले 607 नए मरीज

वहीं यूपी में बीते चौबीस घंटे के दौरान जो 607 नए मरीज मिले हैं उनमें आगरा में सात, मेरठ में 35, नोएडा में 127, लखनऊ में 29, कानपुर में 21, गाजियाबाद में 69, सहारनपुर में सात, फिरोजाबाद में चार, मुरादाबाद में 11, वाराणसी में चार, रामपुर में दो, जौनपुर में पांच, बस्ती में छह, अलीगढ़ में 14, हापुड़ में 22, बुलंदशहर में 16, अयोध्या में 15, गाजीपुर में पांच, अमेठी में दो, आजमगढ़ में आठ, बिजनौर में छह, प्रयागराज में 11, संभल में 16, संत कबीर नगर में छह, प्रतापगढ़ में दो, मथुरा में छह, सुल्तानपुर में तीन, गोरखपुर में पांच, मुजफ्फरनगर में चार, देवरिया में पांच, रायबरेली में एक, लखीमपुर खीरी में दो, अंबेडकर नगर में दो, बरेली में 13, इटावा में चार, महाराजगंज में पांच, फतेहपुर में छह, कौशांबी में सात, कन्नौज में सात, पीलीभीत में एक, शामली में छह, जालौन में चार, बदायूं में पांच, झांसी में 15, मैनपुरी में 11, मिर्जापुर में एक, फर्रुखाबाद में तीन, उन्नाव में पांच, बागपत में 15, श्रावस्ती में एक, एटा में एक, बांदा में एक, हाथरस में चार, मऊ में एक, चंदौली में एक, शाहजहांपुर में पांच, महोबा में एक और ललितपुर में एक मरीज शामिल है।


कोरोना मीटर यूपी, 28 जून

कुल केस- 21,694
नए मरीज- 607
ठीक हुए- 14,215
एक्टिव केस- 6685
अब तक मौत- 649
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0

यह भी पढ़ें: Boycott China Products: योगी सरकार ने लिया China को नुकसान पहुंचाने वाला फैसला, नहीं लगेंगे Chinese स्मार्ट मीटर

बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग