12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तय कीमत से ज्यादा में बेचे जा रहे हैं कोरोना से बचाने वाले मास्क, डिमांड बढ़ने के बाद ऑनलाइन भी बढ़ी कीमत

- कोरोना से बचाव के लिए एन-95 वाले मास्क मार्केट में उपलब्ध - 200 रुपये में मास्क उपलब्ध

2 min read
Google source verification
लखनऊ में तय कीमत से 200 रुपए ज्यादा में बेचे जा रहे हैं कोरोना से बचाने वाले मास्क

लखनऊ में तय कीमत से 200 रुपए ज्यादा में बेचे जा रहे हैं कोरोना से बचाने वाले मास्क

लखनऊ. कोरोना वायरस (Corona Virus) की दस्तक से लोगों में दहशत है। हालांकि विशेषज्ञों की सलाह पर इससे बचने के उपाए किए जा रहे हैं। प्रदेश में अलर्ट जारी होने के बाद लखनऊ में किसी भी तरह के वायरस से बचाने वाले एन-95 मास्क (N95 Corona virus Mask) व फिल्टर मास्क की बिक्री बढ़ गई है। लखनऊ के केसरबाग समेत कई अन्य मेडिकल स्टोर में कोरोना से बचाव के लिए एन-95 (N95) मास्क बेचे जा रहे हैं। खुद को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए बढ़ी संख्या में लोग मास्क खरीद रहे हैं। लिहाजा मेडिकल स्टोर में मास्क तेजी से बिक रहे हैं। इनकी कीमत 250 रुपए से शुरू होकर 900 रुपए तक है। कीमत की यह रेंज मास्क में लगे फिल्टर्स, टू लेयर्स व थ्री लेयर्स प्रोटेक्शन पर निर्भर करती हैं। लेकिन लोगों को यह मास्क 200 रुपए ज्यादा में बेचे जा रहे हैं।

चार गुना बिक रहे मास्क

लखनऊ के भूतनाथ पर मेडिकल स्टोर चलाने वाले अंकुर विश्वनाथ बताते हैं कि कोरोना के कारण पिछले 15 दिन में सामान्य मास्क की बिक्री भी चार गुना हो गई है। पहले 10-15 बिकने वाले मास्क अब 40-50 की संख्या में बिकते हैं।

ऑनलाइन भी बढ़ी डिमांड

सभी मेडिकल स्टोर पर मास्क की उपलब्धता न होने के चलते मास्क की ऑनलाइन डिमांड भी बढ़ गई है। ई-कॉमर्स कंपनियां इसका पूरा फायदा उठा रही हैं। ऑनलाइन ये मास्क 500-600 रुपये में बेचे जा रहे हैं। हर मास्क की अलग-अलग कीमत है। सर्जिकल इलास्टिक मास्क 1700-1800 रुपये में और इनबिल्ट फिल्टर एयर एन95 मास्क 3000-4000 रुपये में बेचे जा रहे हैं। मास्क की कीमत टू लेयर्स, थ्री लेयर्स फिल्टर, प्रोटेक्शन और कंपनी पर निर्भर करती है। कुछ कंपनियां मास्क को 5000-10,000 की कीमत में भी बेच रही हैं।

पैकेजिंग में गायब एमआरपी

वन और टू लेयर्स वाले मास्क प्रदूषित बड़े पार्टिकल्स को फिल्टर कर पाते हैं, छोटे पार्टिकल्स को यह मास्क फिल्टर नहीं कर पाते। तो वहीं तीन लेयर वाले मास्क छोटे प्रदूषित पार्टिकल्स को रोकते हैं व हवा को फिल्टर करते हैं। हालांकि यह मास्क मौजूदा कीमत से दो सौ रुपए ज्यादा में बेचे जा रहे हैं। इन मास्क की पैकेजिंग में प्रिंट रेट गायब हैं और उनकी कीमत मार्कर से लिखी गई है। बढ़ती डिमांड के कारण सप्लाई कम है। इसके चलते कुछ दुकानदार कीमत बढ़ाकर इन्हें बेच रहे हैं। यह सभी मास्क मेड इन इंडिया हैं।

एन-95 वाले मास्क टाइट फिटिंग के होते हैं, जिससे वायरस के छोटे-छोटे पार्टिकल्स को रोक जा सकता है। हवा को यह मास्क फिल्टर करते हैं। काम चलाने के लिए लोग सर्जिकल मास्क का भी इस्तेमाल कर रहे हैं, जो मार्केट में 60-70 रुपए में बेचे जा रहे हैं। हालांकि यह थोड़े से ढीले भी होते हैं, इस कारण इनसे बचाव पूरी तरह नहीं हो पाता।

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस से खिले भारतीय व्यापारियों के चेहरे