
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह लखनऊ स्थित आवास पर होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने की अपील की है।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही 31 मार्च को वह देवरिया गए थे। एक अप्रैल को विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। तबीयत खराब होने पर उन्होंने मंगलवार को लखनऊ में कोरोना जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने इसकी जानकारी फेसबुक के जरिये दी। साथ ही संपर्क में आने वाले लोगों को सावधानी बरतने व कोरोना जांच कराने की सलाह दी है।
प्रदेश में 640 एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 180 नए मरीज मिले हैं।सबसे ज्यादा 65 नए रोगी गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। लखनऊ में 15, गाजियाबाद में 14 और सीतापुर में 12 नए मरीज मिले हैं। वहीं 82 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब एक्टिव केस बढ़कर 640 हो गए हैं। 18 मार्च को कुल 74 रोगी थे। ऐसे में बीते 18 दिनों में साढ़े आठ गुणा से अधिक संक्रमण बढ़ा है। अब धीरे-धीरे कोरोना की जांच में तेजी लाई जा रही है।
अस्पतालों में 10 व 11 अप्रैल को मॉकड्रिल
उत्तर प्रदेश में पहले प्रतिदिन 35 हजार लोगों की कोरोना जांच हो रही थी। बीते 24 घंटे में 40,341 लोगों की कोरोना जांच की गई है। सबसे ज्यादा 185 एक्टिव केस गौतमबुद्ध नगर में हैं। कोरोना के बढ़ते मामले को देखकर जिलों में कोरोना अस्पताल फिर से शुरू किए जा रहे हैं। कोरोना अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट व आक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर और दवा की पर्याप्त व्यवस्था पहले से ही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में तैयारियों को परखने के लिए 10 व 11 अप्रैल को मॉकड्रिल की जाएगी।
Updated on:
05 Apr 2023 10:05 am
Published on:
05 Apr 2023 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
