लखनऊ

मांस-मास्क, मोमोज और शराब… इस खबर में मिलेगा कोराना का सारा जवाब

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपनी और परिवार की अच्छी तरह से देखभाल करने की अपील है

3 min read
Mar 05, 2020
लखनऊ जिलाधिकारी ने शहर में मांस-मछली आदि की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है

लखनऊ. कोरोना वायरस की दस्तक से उत्तर प्रदेश के लोग दहशत में हैं। राज्य में हाई अलर्ट है। सरकार हर स्तर पर कड़ी निगरानी कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपनी और परिवार की अच्छी तरह से देखभाल करने की अपील है। लखनऊ जिलाधिकारी ने शहर में मांस-मछली आदि की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोरोना को खतरे को देखते हुए लखनऊ सहित कई जिलों में मास्क दोगुने कीमत पर बिक रहे हैं। ऑनलाइन कंपनियों ने भी मास्क के दाम बढ़ा दिये हैं।

यूपी सरकार के जारी बुलेटिन में बताया गया कि यूपी में अब तक 12 देशों से आए हुए कुल 697 लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, जिनमें से 105 लोगों की संदिग्ध होने की वजह से जांच की गई है। लखनऊ में फिलहाल पांच संदिग्ध अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, आगरा के छह पीड़ितों कोको दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा पुणे की एनआईवी में चार, दिल्ली के एनसीडीसी में 59 और लखनऊ के केजीएमयू में 112 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। इस तरह कुल 175 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। छह पॉजिटिव मामलों के सैम्पल पुणे की एनआईवी में पुष्टि के लिए भेजे गए हैं। 157 लोगों के सैम्पल के नतीजे नेगेटिव पाए गए हैं।

दोगुने दामों पर बिक रहे मास्क
कोरोना को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट जारी होने के बाद लखनऊ सहित कई जिलों में मास्क की बिक्री तेजी से बढ़ गई है। खासकर वायरस से बचाने वाले एन-95 मास्क व फिल्टर मास्क प्रति पीस 200 रुपए ज्यादा में बेचे जा रहे हैं। फिल्टर्स, टू लेयर्स व थ्री लेयर्स प्रोटेक्शन के आधार पर मास्क की कीमत 250 रुपए से शुरू होकर 900 रुपए तक है। इसके अलावा यूज एंड थ्रू वाले मास्क भी दोगुने दामों पर बिक रहे हैं। मार्केट में शॉर्टेज है। कानपुर के हैलट अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके मौर्या ने बताया कि अस्पताल के पास अभी दो हजार मास्क उपलब्ध हैं और मास्क के लिए ऑर्डर दिये गये हैं। जिस कंपनी को आर्डर भेजा गया है उसके पास अभी मास्क नहीं है। वह दो-तीन दिन में उपलब्ध करा पाएगी। तब तक सामान्य सर्जरी मास्क का इस्तेमाल करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। ऑनलाइन बिकने वाले मास्क भी महंगे हो गये हैं।

लखनऊ में मांस-मछली की बिक्री पर लगा प्रतिबंध
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजधानी लखनऊ में खुले में मांस-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि मीट से कोरोना वायरस न फैले, इसे सुनिश्चित करने के लिए खुले में मीट, सेमी कुक्ड मीट और मछली की ब्रिकी को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसी के साथ ही सड़क के किनारे खुले में बिकने वाले मोमोज, चाऊमीन, चाट, कटे फल और ऐसे कई खाने-पीने के सामानों से दूर रहने की सलाह दी गई है। हालांकि, कहा यह भी गया है कि चाइनीज फूड कोरोना का रिस्क फैक्टर नहीं है। लेकिन, ऐसा भी सच नहीं है कि नूडल्स और मोमोज खाने से कोरोना नहीं होगा।

शराब से डर
सोशल मीडिया पर तमाम लोग कोरोना वायरस को लेकर पोस्ट कर रहे हैं, जिनसे भ्रम फैलाया जा रहा है कि शराब पीने से लोगों में कोरोना का खतरा अधिक बढ़ जाता है, वहीं कई लोग कह रहे हैं कि अल्कोहाल के इस्तेमाल से कोरोना मर जाएगा। डब्ल्यूएचओ ने लोगों को अल्कोहल वाले हैंड वॉश से हाथ धोने की सलाह जरूर दी है, लेकिन पीने की नहीं।

सामाजिक समारोहों में जाने से बचें लोग : सीएम योगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बाद कोरोना वायरस के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस बार होली मिलन समारोह से दूर रहने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मैं भी होली मिलन जैसे पवित्र आयोजन से व्यापक जनहित में दूर रहूंगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक संक्रामक वायरस है और इसका संक्रमण एक दूसरे से फैलता है, इसलिए उपचार से महत्वपूर्ण है बचाव। सभी प्रदेशवासियों से मेरी अपील है कि सामाजिक समारोहों में जाने से बचें और अपनी व अपने परिवार की अच्छी तरह से देखभाल जिम्मेदारी के साथ करें।

Updated on:
05 Mar 2020 01:17 pm
Published on:
05 Mar 2020 01:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर