scriptयूपी में एक बार फिर तेजी से फैलने लगा कोरोना, 2278 नए मरीज मिले, 21 लोगों की हुई मौत | Coronavirus in UP LIVE Update number of infected patients | Patrika News
लखनऊ

यूपी में एक बार फिर तेजी से फैलने लगा कोरोना, 2278 नए मरीज मिले, 21 लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के केस एक बार फिर अचानक बढ़ने लगे हैं। करीब महीनेभर बाद एक दिन में पॉजिटिव केसों की तुलना में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या कम हुई है।

लखनऊNov 13, 2020 / 10:33 am

नितिन श्रीवास्तव

यूपी में एक बार फिर तेजी से फैलने लगा कोरोना, 2278 नए मरीज मिले, 21 लोगों की हुई मौत

यूपी में एक बार फिर तेजी से फैलने लगा कोरोना, 2278 नए मरीज मिले, 21 लोगों की हुई मौत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के केस एक बार फिर अचानक बढ़ने लगे हैं। करीब महीनेभर बाद एक दिन में पॉजिटिव केसों की तुलना में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या कम हुई है। पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना से संक्रमित 2278 नए मरीज सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कुल 1,52,651 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 1,66,84,729 सैम्पल की जांच की जा चुकी है।
यूपी में 22,949 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। जबकि अब तक कुल 4,75,175 कोरोना से ठीक हो चुके हैं। कोरोना रिकवरी रेट भी 94.01 प्रतिशत है। बीते 24 घंटों की अगर बात करें तो आरटीपीसीआर के माध्यम से 67,077 सैंपल की टेस्टिंग की गई। गुरुवार को जिले स्तर पर कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ों के अनुसार लखनऊ में फिर से कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा चार मरीजों की मौत हुई है। एक दिन पहले यह संख्या शून्य थी। वहीं मेरठ में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि आगरा में दो लोगों की कोरोना से जान गई।

लखनऊ में चार की मौत

यूपी में कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। गुरुवार को 315 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। जबकि 24 घंटे में मौत का ग्राफ शून्य से चार पर पहुंच गया। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं सर्विलान्स एवं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 9,443 लोगों के नमूने लिए हैं। लखनऊ में बीते 24 घंटों के दौरान 235 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए। लखनऊ में अब तक 49,336 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। इनमें 47,459 ने वायरस को मात दी है। अभी भी होम आइसोलेशन में 1877 कोरोना एक्टिव मरीज हैं। जानकारों के मुताबिक बाजार और मॉल में कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी वायरस के संक्रमण के प्रसार की वजह बन रहा है। जिसके चलते लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
यहां मिले मरीज

बीते 24 घंटे के दौरान लखनऊ में मिलने वाले अगर कोरोना मरीजों की बात करें तो इंदिरानगर में 28, आलमबाग में 13, गोमती नगर में 29, रायबरेली रोड में 21, कैंट में 12, चौक में 13, आशियाना में 17, विकास नगर में 27, सरोजनी नगर में 14, हजरतगंज में 16, अलीगंज में 14, चिनहट में 11 और मड़ियांव में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो