22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus in UP: आज आए रिकॉर्ड 1155 मरीज, यहा फूंटा कोरोना बम, हुए 182 संक्रमित

यूपी में 27 हजार के पार हुआ कोरोना (Coronavirus in UP) संक्रमितों का आंकड़ा.  

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jul 05, 2020

corona

corona

लखनऊ. यूपी में कोरोना (Coronavirus in UP) संक्रमितों की कुल संख्या 28,000 के करीब पहुंच गई है। रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के रिकॉर्ड 1,155 मामले सामने आए हैं। इससे पूर्व शुक्रवार को सर्वाधिक 982 लगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। रविवार तक कुल संक्रमितों की संख्या 27,707 हो गई है। अब तक कुल 18,761 लोग COVID19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 8,161 है। प्रदेश में अब तक कुल मौतों की संख्या 785 है, इनमें रविवार को 12 की जान गई है। सर्वाधिक मामले गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर में ही सामने आए हैं। वहीं लखनऊ भी लगातार तेजी से मामले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को गाजियाबाद में 182, गौतमबुद्धनगर 118 में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रयागराज में 53, मथुरा में 43 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सबसे ज्यादा सक्रिय मामले 1203 गाजियाबाद में ही है। राजधानी लखनऊ में 550 एक्टिव केस हैं।

ये भी पढ़ें- मोती सिंह के बाद यूपी सरकार में एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव, पूरा परिवार हुआ होम क्वारेंटीन

राजधानी लखनऊ में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। यहां एक साथ रिकॉर्ड 82 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरना की लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं को भी यह वायरस अपना शिकार बना रहा है। रविवार को सिविल अस्पताल के नौ कर्मचारी व डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना के कारण लखनऊ के तालकटोरा के होम्योपैथिक डॉक्टर जावेद (60) की मौत हो गई। वहीं, 102 एंबुलेंस कॉल सेंटर के 32 कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले हैं। कॉल सेंटर की पूरी बिल्डिंग को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। राजधानी में अब कुल मरीजों की संख्या 1424 हो गई है। इनमें 1089 लखनऊ के निवासी हैं।