
चीन में कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 के मामले बढ़ने के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। सीएम योगी ने गुरुवार को टीम 9 के साथ बैठक की। बैठक के बाद प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा एक्टिव हो गया है। बीते 2 दिन में कई नए नियम प्रदेश में लागू कर दिए गए हैं।
बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कई देशों में बीते एक सप्ताह से कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बैठक में सीएम योगी ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में नए केस में बढ़ोतरी हो सकती है, ऐसे में हमें अलर्ट रहना होगा। यह समय घबराने का नहीं, सतर्क और सावधान रहने का है। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा। अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों, बाजारों में फेस मास्क लगाने का ध्यान रखना होगा।
बृजेश पाठक ने जारी किया अलर्ट
21 दिसंबर को यूपी के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया था। इसके बाद से लगातार कई दिशा निर्देश आए हैं। बीते दो दिन में प्रदेश में काफी कुछ बदला गया है।
बैठक में सीएम योगी ने जिम्मेदार अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं लोगों से भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने की भी अपील की है। आइए जानते हैं बीते 24 घंटे के बाद कोरोना को लेकर क्या कदम उठाए गए हैं।
स्वास्थ्यकर्मियों और सफाई कर्मियों के लिए भी मास्क अनिवार्य
वहीं लखनऊ PGI के निदेशक ने PGI में मरीजों, तीमारदारों को मास्क होने पर ही एंट्री के निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्यकर्मियों और सफाई कर्मियों के लिए भी मास्क अनिवार्य किए गए हैं।
बांके बिहारी मंदिर में नई कोविड एडवाइजरी जारी
बांके बिहारी मंदिर में भी कड़े इंतजाम कर लिए गए हैं। नए साल और 25 दिसंबर को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने बिहारी जी मंदिर पर पहले से तैनात 2 टीम के अतिरिक्त 3 टीम और लगाई जा रही हैं। इसके अलावा एंबुलेंस व्यवस्था में इजाफा किया जा रहा है, ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो। किसी भक्त में लक्षण पाए जाते हैं, तो रैंडम सैंपलिंग की जाएगी।
ताजमहल देखने आए विदेशी पर्यटकों की कोविड जांच जरुरी
ताजमहल के लिए आने वाले विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। विदेशी पर्यटकों की कोविड जांच की जा रही है। पहले दिन ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर स्वास्थ्य विभाग की तीन-तीन सदस्यीय 2 टीमें तैनात की गई हैं।
ये थर्मल स्क्रीनिंग के बाद जिन पर्यटकों में कोरोना की आशंका है उनके सैंपल ले रही हैं। सभी से मास्क पहनने की अपील की गई है। कर्मचारियों को भी कोविड गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी से मास्क पहनने की अपील की गई है। कर्मचारियों को भी कोविड गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
यूपी में दो दिनों में मिले 98 एक्टिव केस
योपी में कोविड के अभी तक 98 मामले सामने आए हैं। इनमें से 93 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 2 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। 24 घंटे में 28, 602 कोविड सैंपल लिए गए। इसमें 5 नए मामले सामने आए।
डिप्टी सीएम ने जारी किए कई दिशा- निर्देश
कोविड को देखते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया था। स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग को जांच को लेकर इलाज तक के इंतेजाम करने के आदेश दिए थे। राज्य सरकरा की तरफ से सभी एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ाने का भी आदेश दिया गया था।
Published on:
23 Dec 2022 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
