11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस में नहीं है स्ट्रक्चरल म्यूटेशन : डॉ. चट्टोपाध्याय

आइसीएमआर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल मेडिसिन के निदेशक डॉ. देब प्रसाद चट्टोपाध्याय देश के जाने-माने वायरोलाजिस्ट हैं

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

May 25, 2021

Coronavirus not have structural mutations says dr dp chattopadhyay

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. देश के जाने-माने वायरोलाजिस्ट और आइसीएमआर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल मेडिसिन के निदेशक डॉ. देब प्रसाद चट्टोपाध्याय (Director of National Institute of Traditional Medicine, ICMR) का कहना है कि सार्स वायरस प्रकृति और व्यवहार में अन्य वायरस से भिन्न है। इसको समझने के लिए प्राथमिकता पर वैज्ञानिक पड़ताल की जरूरत है। इस वायरस की तीन-चार ऐसी खास विशेषताएं हैं, जो अभी तक वैज्ञानिक नजरिये से अन्य वायरस से पूरी तरह से अलग हैं।

डॉ. चट्टोपाध्याय के अनुसार कोविड-19 यानी सार्स वायरस के साथ एक अन्य बाधा इसके म्यूटेशन को लेकर भी है। इस वायरस की संरचना में बदलाव (स्ट्रक्चरल म्यूटेशन) नहीं, इसमें केवल फंक्शनल म्यूटेशन हो रहा है। वायरस में स्ट्रक्चरल म्यूटेशन न होने से उसके निष्क्रिय होने की संभावना बहुत कम होती है। जबकि फंक्शनल म्यूटेशन से वायरस के व्यवहार व प्रकृति से जुड़ी गतिविधियों में ही परिवर्तन देखा जाता है। इसी वजह से लगातार मल्टीप्लिकेशन होने के फलस्वरूप यह वायरस निष्क्रिय नहीं हो पा रहा है। डॉ. चट्टोपाध्याय का कहना है कि इस वायरस को समझकर उसके कारगर उपचार ढूंढने के लिए आंकड़ों पर आधारित जो गहन शोध अध्ययन होने चाहिए, वह नहीं हो पाए हैं। इसके मल्टीप्लिकेशन को रोकने के लिए ठोस, कारगर उपाय प्रभावी ढंग से लागू करने होंगे।

यह भी पढ़ें : पानी में भी मिला कोरोना वायरस, लखनऊ में तीन जगह लिए गए सैंपल