
Admission in Lucknow University Symbolic Pics
लखनऊ विश्व विद्यालय स्नातक प्रवेश के लिए शुक्रवार से पहले फेज की काउंसिलिंग शुरू होगी। एलएलबी पांच वर्षीय, बीकॉम, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएलएड और बीबीए में मेरिट सूची के आधार पर एडमिशन होगा। इनमें जिस विषय में एडमिशन लेना है, उसे पहले से ही भरकर देना होगा। जिससे विकल्प के तौर पर रखा जाएगा।
काउंसिलिंग से पहले जमा करनी पड़ेगी 700 रु की फीस
लखनऊ विश्व विद्यालय में एडमिशन के लिए काउंसलिंग कराने आने वालों के लिए 700 रु की फीस जमा करनी होगी। यदि किन्हीं कारणो से आपको एडमिशन नहीं हो पाता है तो, 500 रु वापस मिल जाएंगे। ये काउंसिलिंग 16 से 18 सितंबर तक होगी। फार्म भरते समय जो लॉगिन दिया गया है उसी से काउंसिलिंग का रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं। काउंसिलिंग में पसंद के अनुसार विषय और वैकल्पिक विषय भरने होंगे।
Subject Selection During Counseling
स्टूडेंट को विश्वविद्यालय अथवा उससे जुड़े हुए महाविद्यालय को भी पहले ही सिलैक्ट करना होगा। इसके बाद मेजर एक विषय में कम से कम तीन विकल्प (बीए एवं बीएससी के लिए), मेजर दो विषय में कम से कम 3 विकल्प और माइनर विषय में कम से कम 6 विकल्प (बीए, बीएससी के लिए) पर टिक करना होगा।
Published on:
15 Sept 2022 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
