scriptलखनऊ समेत प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना, अगर दिखें ये लक्षण तो तुरंत कराए टेस्ट | Covid Cases Increasing in Uttar Pradesh Know corona symptoms | Patrika News

लखनऊ समेत प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना, अगर दिखें ये लक्षण तो तुरंत कराए टेस्ट

locationलखनऊPublished: Apr 29, 2022 02:51:36 pm

Submitted by:

Snigdha Singh

Covid 19 Update of Uttar Pradesh: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ ऊपर बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटे में गौतमबुद्ध और लखनऊ समेत कई जिलों में संक्रमित मिले।

Schools May Closed Again in Delhi NCR Due to Covid Positivity Rate Increased

Schools May Closed Again in Delhi NCR Due to Covid Positivity Rate Increased

प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया था लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार जांचें कराई जा रही है। संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की भी जांच कराई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा बैंककर्मी, कालेज व स्कूलों में कार्यरत व्यक्तियों की भी जांच कराई जा रही है। बीते 24 घंटे में 220 नए मरीज मिले हैं।
बीते 24 घंटे में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 1,15,352 नमूनों की जांच की गई इसमें कोविड के 220 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 208 मरीज स्वस्थ भी हुए। प्रदेशभर में अब कोरोना संक्रमण के कुल 1,394 सक्रिय मामले हैं। बता दे सबसे अधिक नए संक्रमित मामले गौतमबुद्धनगर में सर्वाधिक 100 मरीज, गाजियाबाद में 50, लखनऊ में 21 और आगरा में 12 संक्रमित मिले हैं। वहीं, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में नियमित कोविड टीकाकरण हो रहा है।
यह भी पढ़े – यूपी में कोरोना से मौत, प्रधानमंत्री की बैठक में प्रदेश के लिए तय हुईं ये योजनाएं

क्या है टीकाकरण की व्यवस्था

टीकाकरण अभियान में 5,32,664 डोज दी गई। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 15,29,54,297 लोगों को पहली और 12,98,61,915 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 1,33,04,914 लोगों को पहली और 91,54,159 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 47,70,564 बच्चों को पहली और 1,85,750 को दूसरी डोज दी गई है।
यह भी पढ़े – कोरोना के बदल रहे लक्षण, संक्रमितों की बढ़ती संख्या में क्या फिर से लग सकता लॉकडाउन

इन लक्षणों पर कराएं टेस्ट

– जुकाम-खांसी

– ज्यादा दिन तक बुखार
– गले में दर्द और जकड़न

– उल्टियां होने पर

– शरीर में चकत्ते होने पर

क्या है संक्रमण की दर

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश की कुल पॉजिटिविटी दर 1.87% है, जबकि अप्रैल माह में अब तक 0.17% रही। इमरजेंसी कोविड रिलीफ पैकेज के रूप में प्राप्त धनराशि का उपयोग प्रदेश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर करने में किया जा रहा है। सीएचसी लेवल पर 30 से 50 और पीएचसी लेवल पर 4-6 बेड की।सुविधा का विस्तार किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो