प्रदेश में पहली बार आयुष कोर्सेज के लिए होगा अलग एंट्रेंस एग्जाम, यहां से करें आवेदन

सीपीएमटी न होने के कारण आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी।

less than 1 minute read
Aug 20, 2016
aayush exam
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आयुष कोर्सेज के लिए अखिलेश सरकार की
ओर से अलग से एंट्रेंस एग्जाम कराया जायेगा। इसका नाम कंबाइंड प्री आयु
टेस्ट यानी सीपीएटी रखा गया है। इस एग्जाम के द्वारा बैचलर ऑफ आयुर्वेद
मेडिकल साइसेंज, बैचलर ऑफ होम्योपैथी मेडिकल साइसेंज और
बैचलर ऑफ यूनानी मेडिकल साइसेंज कोर्स में स्टूडेंट्स प्रवेश ले सकेंगे।

इन
कोर्सेज के लिए 19 अगस्त से आवेदन शुरू हो गया है। सीपीएटी एग्जाम 10
सितंबर को होगा और 25 सितंबर को इसका रिजल्ट अनाउंस होगा। बताते चलें कि इस साल सीपीएमटी न होने के कारण आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी।

इस वेबसाइट पर मिलेगी पूरी जानकारी
- प्रदेश में बीएएमएस के लिए 2030, बीएचएमएस की 500 और बीयूएमएस की 630 सीटें हैं।

- इस बारे में www.cpatup2016.org पर जाकर पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है।

- अल्पसंख्यक कॉलेजों को सीपीएटी से अलग रखा गया है।

- इन कॉलेजों को कम्‍बाइंड प्री आयुष टेस्ट की रैकिंग के अनुसार एडमिशन लेने की बाध्यता नहीं होगी।
Published on:
20 Aug 2016 11:40 am
Also Read
View All

अगली खबर