27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब गाड़ियों में बंपर लगाकर चलना पड़ेगा भारी, देना पड़ेगा पांच हजार रुपये जुर्माना, इस तारीख से पहले हटवा लें

मोटर गाड़ियों पर क्रैश गार्ड या बुल बार या बंफर (वो मेटल स्ट्रक्चर गाड़ी के आगे लगवाया जाता है) लगाकर रोड पर चलने वाले अब सावधान हो जाएं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Jan 24, 2021

अब गाड़ियों में बंपर लगाकर चलना पड़ेगा भारी, देना पड़ेगा पांच हजार जुर्माना, इस तारीख से पहले हटवा लें

अब गाड़ियों में बंपर लगाकर चलना पड़ेगा भारी, देना पड़ेगा पांच हजार जुर्माना, इस तारीख से पहले हटवा लें

लखनऊ. मोटर गाड़ियों पर क्रैश गार्ड या बुल बार या बंफर (वो मेटल स्ट्रक्चर गाड़ी के आगे लगवाया जाता है) लगाकर रोड पर चलने वाले अब सावधान हो जाएं। क्योंकि अगर गाड़ियों में 31 जनवरी के बाद यह बंफर लगे मिले तो आपकी खैर नहीं। मोटर वाहनों में अगर यह बंफर लगा मिला तो आपको पांच हजार रुपये का जुर्माना देना होगा। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश प्रदेश के सभी सहायक और संभागीय परिवहन अधिकारियों को जारी किये गए हैं।

लगेगा 5000 का जुर्माना

आदेश के मुताबिक 31 जनवरी तक हर हाल में गाड़ियों के आगे लगे बंफर हटवा लें अन्यथा गाड़ी मालिकों को काफी मुश्किल होगी। क्योंकि तय तारीख के बाद अगर वाहनों में यह बंफर लगे मिले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग से जारी आदेशों में परिवहन आयुक्त ने मोटरयान अधिनियम की धारा-52 का हवाला देते हुए कहा है कि इसे लगाया जाना अपराध की श्रेणी में आता है। इससे दुर्घटना के वक्त जानमाल को गंभीर नुकसान होता है। इसलिए गाड़ियों में इसे लगवाया जाना पूरी तरह से नियम के खिलाफ माना जाएगा।

यहां खुलेआम लगते हैं बंफर

राजधानी लखनऊ के लालबाग में स्थित कार श्रंगार बाजार में खुलेआम सजावट और एसेसरीज के नाम पर चौपहिया वाहनों में क्रैश गार्ड या बंफर लगाए जाते हैं। परिवहन विभाग की कई बार चेतावनी और कार्रवाई के बाद भी इस पर रोक नहीं लग पाई। ऐसे दुकानदारों पर अब तक विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई और इसी का नतीजा है कि यह अवैध कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। इन बाजारों में न केवल बंफर लगाए जाते हैं बल्कि गाड़ियों में नियमों के खिलाफ उनके स्वरूप में भी बदलाव किया जाता है। जिसपर भी विभाग की तरफ से सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: मेंथा ऑयल के रेट में उछाल, जानें आज का भाव और आगे दाम में आएगी कितनी तेजी