
up police
लखनऊ. राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट ने अपने दो बेटों के साथ गोमती नदी में छलांग लगा दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक गोमती में कूदने के बाद एक बेटे ने बाहर निकलकर राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस अपनी टीम के साथ पहुंची। पुलिस के पहुंचने के बात गोताखोरों को सूचना दी गई अौर तुरंत नदी में अन्य लोगों की तलाश की गई। वहीं गोताखोर बड़ी मशक्कत से उन्हें घंटों ढूंढने में लगा दिए।
थाना प्रभारी मड़ियांव ने बताया कि पीड़ित का किसी बाद को लेकर पत्नी से विवाद हुआ था जिसके चलते उन्होंने ये खौफनाक काम को अंजाम दिया। फिलहाल इस मामले की पड़ताल की जा रही है।
मड़ियांव थाना क्षेत्र के घैला पुल के पास गोमती नदी में सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट विशम्भर दयाल ने अपने दो बेटों के साथ शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे छलांग लगा दी। विशम्भर मलिहाबाद थानाक्षेत्र के जगदीशपुर गांव का रहने वाला है। किसी तरह अपनी जान बचाकर एक बेटा तेजस नदी से बाहर निकला और राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी। जैसे ही इसकी खबर पुलिस को हुई पुलिस टीम ने गोतोखोरों की मदद से उन्हें ढूंढने में जुट गई। तमाम मशक्कत के बाद भी सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट और उनका एक बेटा वंश नहीं मिल सका।
पुलिस की माने तो इस घटना में परिवारिक विवाद सामने निकलकर आ रहा है। पत्नी से विवाद के बाद वह घैला पुल पहुंचा और गोमती में छलांग लगा दी। फिलहाल पुलिस फोर्स गोताखोरों की मदद से दोनों के शव ढूंढने में जुटी रही। इस घटना के बाद डिप्टी कमांडेंट के घर में कोहराम मचा हुआ है । वहीं घैलापुर पर ये तमाशा देखने वालों की भीड़ लगी रही इससे यातायात भी बाधित होता दिखाई दिया ।
Updated on:
03 Feb 2018 03:53 pm
Published on:
03 Feb 2018 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
