16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीजे पर डांस कर रहे CRPF जवान की फायरिंग में मौत, दोस्त की शादी के लिए छुट्टी लेकर आया था घर

वाजिदपुर गांव निवासी राहुल (31) पुत्र नरेंद्र कई दिन पूर्व अपने गांव के ही दोस्त गौरव पुत्र रामपाल की शादी में शरीक होने के लिए छुट्टी लेकर घर आया था।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

balram singh

Nov 25, 2016

firing

firing

गुरुवार देर रात वाजिदपुर गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक सीआरपीएफ के जवान की मौत हो गई। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक वाजिदपुर गांव निवासी राहुल (31) पुत्र नरेंद्र कई दिन पूर्व अपने गांव के ही दोस्त गौरव पुत्र रामपाल की शादी में शरीक होने के लिए छुट्टी लेकर घर आया था। राहुल सीआरपीएफ में था और असम में तैनात था।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को गौरव का सगाई समारोह होने के बाद शाम को डीजे बजाया गया। जब सब लोग नाच रहे थे, तभी हर्ष फायरिंग शुरू हो गई। डीजे पर थिरक रहे राहुल के सिर में गोली लग गई और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घायल को परिजन आनन-फानन में बड़ौत के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें

image