
महोबा क्रशर व्यापारी की मौत मामला: IPS मणिलाल पाटीदार पर बढ़ी ईनामी राशि, संपत्तियों की भी होगी जांच
महोबा. क्रशर व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की मौत मामले में फरार चल रहे महोबा के निलंबित पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार पर ईनाम की धनराशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है। आईजी रेंज बांदा के सत्य नारायण ने ईनाम की राशि बढ़ाई है। इससे पहले महोबा एसपी ने पाटीदार पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। अब पाटीदार की जानकारी देने वाले को पुलिस 50 हजार का ईनाम देगी।
व्यापारी की हुई थी संदिग्ध मौत
आपको बता दें कि एक वायरल वीडियो के बाद महोबा के क्रशर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की संदिग्ध मौत के मामले से तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार विवादों में आए थे। मृतक के परिवारीजनों ने एसपी पर व्यापारी की हत्या कराने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की। एसआईटी जांच में मणिलाल को भ्रष्टाचार में लिप्त होने और इंद्रकांत को आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का दोषी पाया गया। फिलहाल निलंबित होने और मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पाटीदार फरार हैं।
संपत्तियों की भी होगी जांच
महोबा कांड में आईपीएस मणिलाल पाटीदार और तत्कालीन सीओ सिटी समेत एक दूसरे पुलिस कर्मी की आय से अधिक सम्पत्ति की जांच विजिलेंस को सौंपी गई है। शासन के आदेश पर विजिलेंस ने संपत्ति की जांच भी शुरू कर दी है। तीनों पुलिस अधिकारियों की बेनामी सम्पत्तियों के साथ ही इनके आय के स्रोत के बारे में विभाग जानकारी जुटाएगा। जांच में विजिलेंस अफसर आयकर विभाग की मदद भी लेंगे। आरोपी पुलिस अधिकारियों ने हर साल कितना रिटर्न फाइल किया और उसमें साल दर साल क्या बदलाव हुए इसकी भी जांच की जाएगी।
Published on:
07 Dec 2020 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
