
लखनऊ. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद सीएसआईआर यूजीसी नेट 2021 की तारीखों को आगे बढ़ा दिया है। ऐसा इसलिये किया गया क्योंकि कई उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग की थी। परीक्षा की तिथि बढ़ाने के पीछे कारण यह था कि सीएसआईआर यूजीसी नेट 2021 की तारीख कई अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं के साथ टकरा रही थी। पहले सीएसआईआर यूजीसी नेट 2021 का आयोजन 5 और 6 फरवरी 2022 को होना था। सीएसआईआर यूजीसी नेट 2021 की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से एक नोटिस जारी की गई है। इस नोटिस के अनुसार, अब परीक्षा 5 और 6 फरवरी की जगह 15 और 18 फरवरी 2022 को होगी। नया शेड्यूल एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी किया गया है।
दो शिफ्ट में होगा परीक्षा का आयोजन
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2021 का आयोजन दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित की जायेगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। जल्द ही एनटीए की ओर से परीक्षा की विस्तृत डेट शीट जारी की जाएगी। उम्मीदवार किसी भी समस्या के हल के लिए एनटीए के हेल्प डेस्क 011 40759000 या csirnet@nta.ac.in का प्रयोग कर सकते हैं।
3 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अब भी जारी है। उम्मीदवार csirnet.nta.nic.in पर जाकर 3 जनवरी 2022 तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। सीएसआईआर एग्जाम में तीन पार्ट होगा। सभी में ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। पेपर्स के बीच में ब्रेक मिलेगा।
15 और 18 फरवरी 2022 को होगी परीक्षा
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2021 की 5 और 6 जनवरी 2022 को होने वाली परीक्षाएं अब 15 और 18 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएंगी। सीएसआईआर यूजीसी नेट 2021 की परीक्षाएं अपने पहले के शेड्यूल के मुताबिक ही चलेंगी। केवल दो परीक्षा की ही तिथियों में परिवर्तन किया गया है।
इस तरह करें अपना आवेदन
1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
2. होम पेज पर दिखाई दे रहे Register for CSIR UGC NET 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करके लॉगिन करें।
4. फिर सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें और दस्तावेजों को अपलोड करें।
5. आवेदन पत्र को एक बार ध्यान से देख लें और इसके बाद आवेदन शुल्क जमा कर के सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
6. आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
Published on:
28 Dec 2021 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
