
देखें तूफ़ान मिचौंग ये सैटेलाइट तस्वीर
weather update पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाद अब राजधानी लखनऊ समेत मध्य यूपी में भी मौसम का असर नजर आ रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक मिचौंग तूफान लौटते समय यूपी पर असर डालेगा।
दिसम्बर तक बने रहेंगे ऐसे ही हालात
लखनऊ समेत मध्य यूपी के कई जिलों में आज से बारिश की संभावना जताई जा रही है।चक्रवात मिचौंग का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी पड़ेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अलग-अलग स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे हालात सात दिसंबर तक बने रह सकते हैं।
6-7 दिसम्बर को होगी तूफ़ान की वापसी
पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और आसपास बना हुआ है। इसका क्षेत्र पश्चिमी यूपी और आसपास है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, छह और सात दिसंबर के करीब मिचौंग तूफान की वापसी होगी।
इन जिलों को प्रभावित करेगा ‘मिचौंग’
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, कानपुर देहात, खीरी, सीतापुर, अलीगढ़, आगरा, झांसी, रामपुर, संभल, औरैया, बदायूं, बरेली, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, कासगंज, जालौन, शाहजहांपुर समेत आसपास के इलाके में बारिश रिकार्ड की गई है। चक्रवाती तूफ़ान मिचौंग के कारण दक्षिण पूर्वी यूपी, खासकर छत्तीसगढ़ और झारखंड से सटे इलाकों में इसका असर साफ़ देखने को मिलेगा।
Updated on:
04 Dec 2023 09:00 pm
Published on:
04 Dec 2023 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
