
Amrit Mahotsav:इंडियाज फ्रीडम स्ट्रगल पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
लखनऊ, इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इंडियाज फ्रीडम स्ट्रगल विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार द्वारा घोषित आजादी के अमृत महोत्सव से युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से किया गया।
वाद विवाद प्रतियोगिता में 125 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की जिसमें 20 प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन मोड में हुआ। ब्रिगेडियर यू.के. चोपड़ा, निदेशक एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने छात्रों को प्रतियोगिता के विषय और अमृत महोत्सव के बारे में बताया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान मील के पत्थर बनी घटनाओं के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं के लिए इस मेगा इवेंट का गवाह बनना और उसका हिस्सा बनना एक सम्मान होगा।
उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि यूपी सरकार और सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की आजादी के 75 साल मनाने की योजना आज़ादी का अमृत महोत्सव जो स्वतंत्रता दिवस 2022 से 75 सप्ताह पहले आरम्भ हुआ और स्वतंत्रता दिवस 2023 तक चलेगा। यह उत्सव का शुभारंभ 12 मार्च से हुआ जोकि दांडी मार्च के आरम्भ होने की वर्षगांठ की तारीख है । विभिन्न छात्रों ने इस अवसर पर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के वीर प्रयासों को याद करते हुए दिए गए विषय पर अपने दृष्टिकोण प्रस्तुत किए। आयोजन के अंत में सर्वश्रेष्ठ 5 वक्ताओं को पुरस्कृत किया गया।
Published on:
14 Mar 2021 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
